
Executive Committee of Satna Vikas Manch Women's Branch constituted
सतना. सतना विकास मंच की महिला शाखा की बैठक शुक्रवार को महामाया होटल में हुई। इसमें महिला विंग की कार्यकारिणी गठित की गई। अध्यक्ष डॉ. मनीषा सोईं ने सभी को क्षमता और कार्य के अनुसार पद दिया। संयोजक मोना चोपड़ा, महामंत्री ज्योति चौरसिया, उपाध्यक्ष निधि गुप्ता, मंजू सिंह, संयुक्त सचिव सपना मिश्रा, सचिव जागृति सिंह, मोनिका कत्याल, चेयर पर्सन सड़क विभाग चांदनी श्रीवास्तव, चेयर पर्सन. पर्यावरण मौसमी बनर्जी को बनाया। अध्यक्षता संस्था के संरक्षक कुलदीप सक्सेना ने की। महिला विंग के प्रमुख सलाहकार डॉ. दीपक सोईं मौजूद रहे। संगठन के प्रवक्ता आदित्य मिश्रा ने बताया कि बैठक में फ रवरी के पहले सप्ताह में स्वच्छता अभियान के लिए जनजागरण विषय पर आधारित गोष्ठी की जाएगी।अध्यक्षता संस्था के संरक्षक कुलदीप सक्सेना ने की। महिला विंग के प्रमुख सलाहकार डॉ. दीपक सोईं मौजूद रहे। संगठन के प्रवक्ता आदित्य मिश्रा ने बताया कि बैठक में फ रवरी के पहले सप्ताह में स्वच्छता अभियान के लिए जनजागरण विषय पर आधारित गोष्ठी की जाएगी।
Published on:
18 Jan 2020 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
