16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना विकास मंच महिला शाखा की कार्यकारिणी गठित

अध्यक्ष डॉ. मनीषा सोईं ने सभी को क्षमता और कार्य के अनुसार पद दिया

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Jan 18, 2020

Executive Committee of Satna Vikas Manch Women's Branch constituted

Executive Committee of Satna Vikas Manch Women's Branch constituted

सतना. सतना विकास मंच की महिला शाखा की बैठक शुक्रवार को महामाया होटल में हुई। इसमें महिला विंग की कार्यकारिणी गठित की गई। अध्यक्ष डॉ. मनीषा सोईं ने सभी को क्षमता और कार्य के अनुसार पद दिया। संयोजक मोना चोपड़ा, महामंत्री ज्योति चौरसिया, उपाध्यक्ष निधि गुप्ता, मंजू सिंह, संयुक्त सचिव सपना मिश्रा, सचिव जागृति सिंह, मोनिका कत्याल, चेयर पर्सन सड़क विभाग चांदनी श्रीवास्तव, चेयर पर्सन. पर्यावरण मौसमी बनर्जी को बनाया। अध्यक्षता संस्था के संरक्षक कुलदीप सक्सेना ने की। महिला विंग के प्रमुख सलाहकार डॉ. दीपक सोईं मौजूद रहे। संगठन के प्रवक्ता आदित्य मिश्रा ने बताया कि बैठक में फ रवरी के पहले सप्ताह में स्वच्छता अभियान के लिए जनजागरण विषय पर आधारित गोष्ठी की जाएगी।अध्यक्षता संस्था के संरक्षक कुलदीप सक्सेना ने की। महिला विंग के प्रमुख सलाहकार डॉ. दीपक सोईं मौजूद रहे। संगठन के प्रवक्ता आदित्य मिश्रा ने बताया कि बैठक में फ रवरी के पहले सप्ताह में स्वच्छता अभियान के लिए जनजागरण विषय पर आधारित गोष्ठी की जाएगी।