
Expert made practice of throwing, holding, locking and choking
सतना. आगामी नौ नवंबर को मऊगंज महाविद्यालय में आयोजित होने जा रही संभाग स्तरीय महाविद्यालयीन पुरुष जूडो प्रतियोगिता के लिए शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पांच खिलाडिय़ों का चयन जिले की टीम में हुआ है। क्रीड़ा अधिकारी डॉ के के सिंह ने बताया कि विभिन्न वर्गो में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 56 किलो से कम भार वर्ग में अखंड तिवारी, 56 से 60 किलो भार वर्ग में नमन उपाध्याय, 60 से 66 किलो भार वर्ग में ऋ षिकेश प्रताप सिंह, 81 से 90 किलो भार वर्ग में भूपेंद्र सिंह और 90 से 100 किलो भार वर्ग में अंबुज सिंह कर्चुली का चयन जिले की टीम में हुआ है। संभागीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चयनित खिलाडिय़ों को सेंसाई अंबुज सिंह द्वारा जूडो की बेसिक तकनीकों जिसमें थ्रोइंग, होल्डिंग, लॉकिंग और चॉकिंग टेक्निक का अभ्यास कराया गया। साथ ही फ ाइट प्रैक्टिस के साथ ही जूडो के नए नियमों की जानकारी दी गई। संभागीय प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय से सभी चयनित खिलाडिय़ों को शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नीरजा खरे, डॉ. जी पी पांडे, डॉ. जी पी द्विवेदी, डॉ. संजय झा, डॉ. वीरेश पांडे, डॉ. प्रदीप मिश्रा, डॉ. संजय अवस्थी, डॉ. प्रभाकर सिंह, अनूप सिंह, जूडो संघ के अध्यक्ष सिहान आर पी सिंह ने बधाई दी ।
Published on:
07 Nov 2019 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
