
Fire broke out in Rewa Jabalpur passenger Train Near Maihar Satna
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक रेल हादसे की बड़ी खबर आ रही है। बताया गया कि जबलपुर से रीवा की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में अचानक धुआं उठते ही यात्री दहशत में आ गए। यात्रियों में अफरा-तफरी हुई तो ट्रेन को रोक दिया गया। मैहर-भदनपुर के बीच ट्रेन रुकते ही लोको पायलट ने यात्रियों को समझाते हुए रेल अफसरों को सूचना दी।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि ट्रेन के ब्रेक शू में चिंगारी उठने के साथ ही धुआं निकला था। मैहर स्टेशन प्रबंधक एसके मिश्रा ने भी इस बात की पुष्टि की है। फिलहाल ट्रेन को रवाना करते हुए सतना की ओर लाया जा रहा है। यहां रेल अधिकारी धुआं उठने की घटना की बारीकी से जांच करेंगे।
खाली हो गई थी पूरी ट्रेन
रेल अधिकारियों की मानें तो ट्रेन में धुआं उठने की बात यात्रियों में हवा की तरह फैली। बड़े हादसे की आशंका पर पूरे यात्री ट्रेन से उतर कर भाग खड़े हुए। आनन-फानन में लोको पायलट और लोको पायलट सहायल ने यात्रियों को समझाइश देकर हादसे का कारण बताया। लोगों को भरोसा दिलाया की ट्रेन के सामने कोई मवेशी आ गया था। जिससे ब्रेक शू जाम हो गया और ट्रेन में धुआं उठने लगा था। अब किसी भी तरह परेशान होने की जरूरत नहीं है। तब ट्रेन में यात्री सवार हुए और ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।
टेक्निकल अमला सतना रेलवे स्टेशन में तैनात
बताया गया कि हादसे की सूचना के बाद सतना रेलवे स्टेशन का टेक्निकल अमला पूरी तरह से सक्रिय हो गया। वह स्टेशन में रीवा-जबलपुर शटल पैसेंजर गाड़ी आने की प्रतीक्षा कर रहा है। जैसे ही गाड़ी स्टेशन पहुंचेगी। टेक्निकल टीम हादसे के कारणों की जांच करेगी।
मैहर से 5 किमी. दूर हादसा
मैहर स्टेशन मास्टर एसके मिश्रा के अनुसार ब्रेक जाम होने के कारण भदनपुर के पास यह हादसा हुआ है। अब इसे सही कर दिया गया है और ट्रेन रवाना हो गई है। घटनास्थल मैहर रेलवे स्टेशन से 5 किमी. दूर बताया जा रहा है। जिस समय हादसा हुआ है। उस समय ट्रेन अपने स्पीट पर चल रही थी। अचानक ट्रेन रूकने से यात्री दहशत में आ गए थे।
Published on:
23 Apr 2018 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
