
Fire engineers prepare to deal with mock drills and test fire
सतना. सूरत में हुई अग्नि दुर्घटना के बाद राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद हरकत में आया निगम प्रशासन आगजनी की घटनाएं रोकने की तैयारियों में जुट गया है। मंगलवार को निगमायुक्त संदीप जी राजप्पा के निर्देश पर फायर ब्रिगेड शाखा के अधिकारी-कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय के सामने दमकल वाहन एवं आग बुझाने के उपकरणों का प्रदर्शन करते हुए शहर को दमकल की ताकत दिखाई। प्रदर्शन के दौरान फायर अधिकारी राम प्रसाद सिंह के नेतृत्व में दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का मॉक ड्रिल करते हुए अपने करतब दिखाए। फायर कर्मचारियों ने निगमायुक्त के सामने आपात स्थिति में आग कैसे बुझाई जाती है, इसका लाइव प्रदर्शन कर विभिन्न उपकणों का उपयोग करते हुए आग पर काबू पाया।
प्रदर्शन के दौरान निगम के पांच दमकल वाहन सहित आग बुझाने के सभी उपकरण एवं अधिकारी-कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। फायर स्टेशन में अत्याधुनिक उपकरणों की कमी के बावजूद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए कहा कि हम शहर में होने वाली किसी भी आगजनी की घटना से निपटने के लिए तैयार हैं।
निगमायुक्त ने ली उपकरणों की जानकारी
फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा किए गए मॉकड्रिल के दौरान निगमायुक्त ने निगम कार्यालय के बाहर रखे गए फायर उपकरणों की जांच करते हुए फायर अधिकारी से उनके संबंध में जानकारी ली। उन्होंने और संसाधन बढ़ाने आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। कहा, आग लगने पर दमकल वाहन घटना स्थल पर समय पर पहुंचें। इसका प्रबंध बहुत जरूरी है। इसलिए टीम हर समय अलर्ट रहे। ताकि सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पा सके। इसके लिए फायर स्टेशन में तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया जाए।
Published on:
29 May 2019 08:22 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
