18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

आइएसओ आवार्ड पाने वाले प्रदेश का पहला फायर स्टेशन

नगर निगम सतना के फायर अधिकारी को आवार्ड देकर किया गया सम्मानित

Google source verification

सतना। नगर निगम सतना का फायर स्टेशन आईएसओ आवार्ड प्राप्त करने वाला प्रदेश का पहला और देश का चौथा फायर स्टेशन बन गया है। नगर निगम द्वार स्थापित तीनों फायर स्टेशनों को एक साथ आईएसओ अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
नगर निगम के महापौर योगेश ताम्रकार, आयुक्त अभिषेक गहलोत और फायर अधिकारी आर पी सिंह परमार को अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन आईएसओ द्वारा प्रदेश के प्रथम फायर विभाग और देश के चतुर्थ फायर विभाग के रूप में गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली अंतर्गत पुरस्कृत किया गया है।
इसलिए मिला आईएसओ
देश में प्रथम बार फायर वाहनों के डीजल खपत के दुरुपयोग के नियंत्रण के लिए फ्यूल सेंसर टेक्नोलॉजी का उपयोग। अग्नि दुर्घटनाओं के सफल मॉनिटरिंग सर्वेक्षण के लिए फायर वाहनों पर सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल का उपयोग। प्रदेश में प्रथम बार वाहनों के लाइव लोकेशन हेतु फायर विभाग के समस्त फायर वाहनों में एक साथ जीपीएस लोकेशन इंस्टॉल करवाया गया । फायर विभाग के 3 फायर स्टेशन को 21 सीसीटीवी कैमरों के साथ कनेक्ट कर 24×7 संसाधनों वाहनों का कुशल पर्वेक्षण किया जा रहा है।
समस्त फायर स्टेशन को वायरलेस से कनेक्ट करके अग्नि दुर्घटनाओं के नियंत्रण में गति। वाहनों उपकरणों और संसाधनों के मॉनिटरिंग के लिए बेहतर रिकॉर्ड कीपिंग व्यवस्था। फायर विभाग के समस्त स्टाफ को सेफ्टी यूनिफॉर्म सेफ्टी शूज उपलब्ध करवाया गया है।