27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुटबाल में छत्तीसगढ़ ने न्यू दिल्ली और जयपुर ने अकोला को हराया

फेंटू क्लब ऑल इंडिया स्वाधीनता कप फुटबाल टूर्नामेंट  

less than 1 minute read
Google source verification
fentu club football tournament maihar

fentu club football tournament maihar

मैहर. फेंटू क्लब द्वारा आयोजित 22वें ऑल इंडिया स्वाधीनता कप फुटबाल टूर्नामेंट 2019 के तीसरे दिन का पहला मैच न्यू स्पोट्र्स क्लब चर्चा छत्तीसगढ़ एवं देलही यूनाईटेड न्यू दिल्ली के बीच खेला गया। खेल के शुरुआती दौर से ही दोनों टीमें करो या मरो की स्थिति में एक-दूसरे पर आक्रमण करती रहीं। चर्चा के जर्सी नं. 9 दिलीप सारथी ने गोल दागकर 1-0 से बढ़त पाई ही थी कि चर्चा के ही जर्सी नं. 8 राजेश ने 41 वें मिनट में गोल दागते हुए मध्यांतर तक 2-0 से बढ़त बनाने में मदद की।

4-0 से जीत लिया मैच
मध्यांतर के बाद क्लब के सदस्य सतीष मिश्रा एवं अशोक गुप्ता के साथ अतिथि नपा अध्यक्ष धर्मेश घई, समाजसेवी कोंदूलाल पटेल एवं नवल नागरथ मैदान पहुंचे और खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद खेल शुरू हुआ। हालांकि न्यू दिल्ली कोई भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकी। आखिर में छत्तीसगढ़ ने 4-0 से मैच जीत लिया।

ऐसा रहा दूसरा मैच
दूसरा मैच विजय क्लब जयपुर एवं यंग ब्यायज एफसी अकोला के बीच हुआ। जयपुर के जर्सी नं. 12 बप्पी वर्मा ने शानदार गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। मध्यांतर के बाद क्लब अध्यक्ष श्रवण पाण्डेय एवं बीओडी डॉ. गणेश के साथ अतिथि रमेश पाण्डेय बम-बम महाराज एवं समाजसेवी विश्वनाथ चैरसिया ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद खेल शुरू हुआ। आखिरी दौर में जयपुर ने अकोला को हरा दिया। बुधवार को प्रथम मैच सहारा एफसी लखनऊ एवं इलेवन स्टार आसाम तथा द्वितीय मैच ईस्टर्न रेल्वे आसनसोल एवं बी.ई.जी. पुणे के मध्य होगा।