18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मस्ती विथ रिमझिम बारिश

टेंशन फ्री होकर करते हैं एंजॉयमेंट, निकल आए छाते और रेनकोट

2 min read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Aug 08, 2018

Fun with drizzle rain

Fun with drizzle rain

सतना. यंगस्टर्स के बीच बारिश मतलब चिल करना। चिल करना मतलब जमकर भीगना। भीगना मतलब जमकर मस्ती करना। अब तो हर दिन यंगस्टर्स को सिर्फ इसी बात का इंतजार रहता है कि कैसे बारिश शुरू हो और कैसे वह बारिश की बंूदों संग अठखेलियां कर सकें। यही नहीं इस बारिश में वे अपने फैशने स्टेट्स को बरकरार रखने के लिए कलरफुल छाते और रेनकोट को भी अपने साथ लेकर चलते हैं। जैसे ही बारिश शुरू होती है वह कलरफुल छाते लेकर बारिश में छाई छपाक छाई करना शुरू कर देते हैं। एेसा लगता है जैसे बारिश संग उनका बचपन लौट आया हो।

टेंशन फ्री होकर करते हैं एंजॉयमेंट
शहर का नजारा इस समय देखते ही बना रहा है। हर दिन कोई न कोई इस जोरदार बारिश में भीगने निकल पड़ता है। शहर की गल्र्स भी इस बीच झूमती नजर आईं। आसमान की ओर निहारते बारिश को देखते हुए हुए एक दूसरे को ऊपर बूंदों को उछालती दिखीं। उनका कहना है कि हम सभी एजुकेशन के चक्कर में बहुत व्यस्त हो चुके हैं। एेसे में जब ये बारिश आती है तो साथ में हमारे बचपन को भी ले आती है। एेसे में टेंशन फ्री होकर एंजामेंट करना तो बनता है। फिर जब फ्रैंड साथ में हो तो फिर एेसे सुनहरे अवसर को खोना कुछ गलत सा होगा।

निकल आए छाते और रेनकोट
शहर के कुछ यंगस्टर्स का कहना है कि वह बारिश का इंतजार इसीलिए करते हैं कि बारिश में उन्हें जमकर मस्ती करने को मिलती है। कलरफुल छाते लेकर चलों तो लोग पलट पलट कर देखते हैं। स्टाइलिश रेनकोट कैरी कर रखा हो तो लोगों के बीच अट्रैक्शन बनते हैं। यही नहीं कुछ गल्र्स ने कहा कि अब तो उनके छाते और रेनकोट दोनों ही रैक से निकल आई है। इसी के साथ सभी ने चटपटे व्यंजनों को भी चखा। पानी पूरी, समोस, भजिया, चाट और भी न न प्रकार के चटपटे व्यंजनों का मजा लिया। हां इन सबके बीच गरमा गरम चाय की चुसकी लेना भी नहीं भूलीं। इस रेनिंग पार्टी को सभी ने दोस्तों के साथ एंजाय किया।