14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैथलीशरण गुप्त जयंती में सम्मानित हुए शहर के प्रख्यात कवि

अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा का राष्ट्रीय मतदान भी संपन्न

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Aug 27, 2019

gahoi samaj  satna

gahoi samaj satna

सतना. गहोई वैश्य पंचायत समाज द्वारा रविवार को बड़ेरिया धर्मशाला में राष्टकवि मैथलीशरण गुप्त की जयंती मनाई गई। इस उपलक्ष्य में समाज द्वारा शहर के प्रख्यात कवि पद्मश्री से सम्मानित बाबूलाल दाहिया, कवि डॉ. हनुमानदास पाठक, कवियत्री निर्मला सिंह को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया । इसके बाद कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें तीनों ही कवियों ने अपनी सबसे लोकप्रिय रचनाओं को सुनाया। साथ ही रचनाओं के माध्यम से मैथलीशरण गुप्त को याद किया। इस बीच समाज के वरिष्ठजनों में अलग अलग क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान पदों पर रहने और कार्यरत के लिए रामचंद बिचपुरिया, सुमनरानी चौदहा, अंगूरीदेवी सरावती, विद्या बिचपुरिया, कमला रूसिया, भारत पेशनर नगर अध्यक्ष केएल रूसिया, प्रिंटर एसोसिएशन अध्यक्ष केजी गुप्ता के साथ नीट में आल इंडिया रैकिंग में जगह बनाने वाले छात्र शुभम गुप्ता व दूसरी फील्ड में चयन के लिए पीयूष गुप्ता और संजय गुप्ता ने किया। मौके पर पदेन अध्यक्ष अखिलेश कुचिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेश बड़ेरिया, राम गुप्ता, सीमा, अंजलि, ममता, शेखर, गणेशशंकर, विनोद, भरत, रमेश, छाया, अहिल्या, सविता, आरएस मौजूद रहे। समाज का राष्ट्रीय लेवल का चुनाव भी अखिलभारतीय गहोई वैश्य महासभा का राष्ट्रीय लेवल का मतदान भी आयोजित किया गया। जिसमें सतना, रीवा, कर्वी, चित्रकूट, सिंगरौली, पटना, इलाहाबाद से समाज के लोग मतदान के लिए आए। मतदान का निष्कर्ष ग्वालियर में घोषित किया जाएगा। इस मतदान से राष्ट्रीय अध्यक्ष, पांच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पांच महामंत्री और एक कोषाध्यक्ष का चयन किया जाएगा। समाज के मतदान में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक समाज के लोग परिवार के साथ वोट डालने पहुंचें।