18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा-कावेरी ट्रेन डकैती का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, प्रयागराज GRP पर किए दनादन फायर, फिर आया पकड़ में

चोरी के मोबाइल, कट्टा व नकदी बरामद

2 min read
Google source verification
ganga kaveri train robbery mastermind arrested in GRP Prayagraj

ganga kaveri train robbery mastermind arrested in GRP Prayagraj

सतना। गंगा-कावेरी एक्सप्रेस डकैती कांड का मास्टर माइंड लूलू पटेल गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रयागराज जीआरपी ने उसे गिरफ्तार किया है। उसके कब्ज से आधा दर्जन मोबाइल फोन, कट्टा, कारतूस, नकदी समेत धातु से बने जेवर बरामद किए गए हैं। अब आरोपी लूलू से ट्रेन डकैती के मामले में जीआरपी मानिकपुर पूछताछ करेगी। फरारी के दौरान लूलू पर 50 हजार का इनाम रखा गया था।

ये है मामला
गौरतलब है कि दो सितंबर की रात मानिकपुर जंक्शन के आगे पनहाई रेलवे स्टेशन के आउटर पर सिग्नल में छेड़छाड़ व चेन पुलिंग कर डकैतों ने चेन्नई से छपरा जा रही ट्रेन गंगा कावेरी एक्सप्रेस में लूटपाट की थी। इसके बाद जीआरपी-आरपीएफ व एसटीएफ टीमों ने जांच शुरू की थी। ये जांच आइजी रेलवे प्रयागराज बीआर मीणा, एसपी जीआरपी झांसी पीके मिश्रा व चित्रकूट एसपी मनोज कुमार झा की अगुआई में चल रही है।

जांच में निकला मुख्य आरोपी
जानकारी मिली है कि प्रयागराज जीआरपी प्रभारी रघुवीर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शातिर लुटेरा सतना, मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेन में अपराध करने की नियत से घात लगाए है। सूचना पर उन्होंने सहयोगी स्टॉफ की मदद से घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ा। जांच में पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति गंगा कावेरी लूट कांड का मुख्य आरोपी लूलू पटेल उर्फ ललुआ उर्फ रामसिया पुत्र अजायब सिंह पटेल निवासी गजरिया थाना बरगढ़ जिला चित्रकूट उप्र है। उसके बाद आला अधिकारियों को सूचना देते जुए जांच शुरू की गई।

पुलिस पर दागी गोली
सूत्रों के अनुसार, जब पुलिस टीम ने लूलू की घेराबंदी की तो उसने कट्टा से फायर कर दिया। गोली जीआरपी प्रभारी सिंह की कनपटी के बगल से गुजर गई। इस दौरान सतर्कता बरतते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को घेरकर पकड़ लिया। इसके कब्जे से कट्टा, कारतूस, ६ मोबाइल फोन, सफेद धातु के गहने व पांच सौ रुपए के 18 नोट करामद किए हैं।

गंगा कावेरी ट्रेन डकैती के मुख्य आरोपी लूलू पटेल को जीआरपी एसएचओ प्रयागराज ने पकड़ा है। इसके कब्जे से मोबाइल फोन, कट्टा कारतूस व नकदी बरामद की गई है। अब मानिकपुर जीआरपी आरोपी से पूछताछ करेगी।
बीआर मीना, आईजी रेल, उप्र