31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में कैदी के पास मिली गांजा की पुडि़या

- तलाशी के दौरान प्रहरी ने पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
haryana_rewari_jail.jpg

Haryana: 13 Corona Positives prisoners absconding from Rewari jail

सतना. केन्द्रीय जेल में तम्बाकू की पुडि़या पकड़ा जाना आम बात हो गई है लेकिन अब एक दण्डित बंदी के पास गांजा की पुडि़या मिली है। सोमवार की शाम गांजा मिलने के बाद जेल अधीक्षक अखिलेश सिंह तोमर ने सख्त कार्रवाही की है। हालांकि कि जेल में गांजा मिलना पहली बार नहीं है। यहां के सुरक्षा कर्मियों की मिली भगत से केन्द्रीय जेल के अंदर पहले भी प्रतिबंधित सामग्री पहुंचती रही है।
जेल अधीक्षक ने बताया, दण्डित बंदी अनीश लतीफ खान कारखाने में काम करने आया था। वह नई जेल में था तभी तलाशी के दौरान उसके पास गांजा मिला है। तलाशी लेने में मुख्य प्रहरी मोतीलाल और प्रहरी राहुल शर्मा थे। गांजा मिलने की सूचना चक्कर अधिकारी को दी गई जिसके बाद पूछताछ और कार्यवाही शुरू हुई। बंदी से जानकारी ली जा रही है कि उसे कहां से और किसके द्वारा गांजा मिला है। जेल अधीक्षक तोमर का कहना है कि इस मामले में जो व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी।