1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करंट लगने से खेत में दो किसानों की मौत

- रामनगर के बगदरी गांव में हुआ हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
Two farmers died in the field due to electrocution

Two farmers died in the field due to electrocution

सतना. खेत में काम कर रहे दो किसान करंट की चपेट में आ गए। खंभे से खेत तक खींचे गए तार से करंअ लगने पर एक के बाद एक दोनों की मृत्यु हो गई। मंगलवार की शाम यह हादसा रामनगर थाना अंतर्गत बगदरी गांव में हुआ है। खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
पता चला है कि ग्राम बड़खुरा निवासी देव शरण सिंह पुत्र जयपाल सिंह (52) व बगदरी निवासी पुरुषोत्तम दास कुशवाहा पुत्र भोला प्रसाद कुशवाहा (50) की मृत्यु करंट लगने से हुई है। यह बात सामने आई है कि दोनों किसानों के खेत जुड़े हुए हैं। इनके खेत में मुख्य खंभे से लड़की के डंडों के सहारे बिजली का तार मोटर चलाने के लिए लगा है। पहले देवशरण करंट की जद में आए तो मेड़ पर खड़े पुरुषोत्तम ने बचाने के लिए तार को खींच लिया। तार खींचते ही उनको भी करंट लगा और दोनों की मृत्यु हो गई।