15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शीट मास्क से मिलता है आकर्षक लुक

सिटी गल्र्स अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपना रही डिफ रेंट तरीके

2 min read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Sep 30, 2018

girls get attractive look to use sheet mask

girls get attractive look to use sheet mask

सतना. गल्र्स अपने खूबसूरत लुक के लिए हमेशा परेशान रहती हैं वह चेहरे के ग्लो को बरकरार रखने के लिए तरह तरह का उपाय करती हैं। चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए इस समय सिटी गल्र्स शीट मास्क का यूज कर रही है। ब्यूटी एक्सपर्ट का कहना है कि शीट मास्क 15 से 20 मिनट में चेहरे पर चमक दिखने लगता है। इसका असर तुरंत होता है। ब्यूटीशियन की मानें तो यह फेशियल जैसा निखार देता है। खास बात यह भी है कि शीट मास्क को यूज करना आसान है और स्किन को डीप क्लीन भी करता है। कॉटन शीट के नाम से फेमस यह शीट एक तरह से कॉटन शीट होती है। जिसमें खास तरह का सिरम मिला हुआ होता है। यह सिरम चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
पेपर से लेकर फ ाइबर तक
शीट मास्क में आपको खासी वैरायटी मिलती है। इसलिए आप इसमें अपनी पसंद की ऑप्शन को चुन सकती हैं। यह पेपर जेल और फ ाइबर में उपलब्ध होते हैं। उनका कहना है कि इसे लगाने के बाद सिर्फ 10 से 15 मिनट तक का इंतजार करना पड़ता है। इस पेपर को जैसे ही आप फेस से निकालेंगे तो ग्लोइंग चेहरा पाएंगे । इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। अलग से कोई तैयारी नहीं करनी पड़ती है।
कम समय में बेस्ट रिजल्ट
शीट मास्क कम समय में बेस्ट रिजल्ट देता है। नॉर्मल मास्क को जहां कम से कम आधा घंटा लगाया जाता है वहीं इसके इसको सिर्फ 15 से 20 मिनट तक ही चेहरे पर लगाया जाता है। इसे अधिक समय तक चेहरे पर नहीं लगाना है। चेहरे पर धूल, मिट्टी, पॉलूशन बगैरा के असर को खत्म करता है। इसमें यह क्वालिटी होती है कि यह चेहरे पर जमी गंदगी को सोख लेता है। सबसे अच्छी बात आप इसे कहीं ले जा सकती हैं और जब भी 10 मिनट का समय हो तो इस्तेमाल कर सकती हैं। स्किन के अनुसार खरीदें मार्केट में स्किन टाइप के अनुसार शीट मास्क मिलते हैं। इसलिए जब भी जाए तो स्किन का ध्यान जरूर रखें। इससे स्किन को पूरा फ ायदा तो मिल ही पाएगा। इसके साथ ही कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।

इन बातों का रखें ध्यान
शीट मास्क का इस्तेमाल करने से पहले अपना चेहरा अच्छे से साफ करें।
अगर आप क्रीम लगी स्किन पर इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको इस मास्क का पूरी तरह से लाभ नहीं मिलेगा।
मास्क इस्तेमाल करने के बाद तुरंत फेस को वॉश न करें।
मास्क की वजह से जो सिरम आपके चेहरे पर आया है उस पर हल्के हाथों से दो से तीन मिनट मसाज करें। इसके बाद ही चेहरा साफ करें।
महीने में तीन बार से ज्यादा न यूज न करें । आजकल मार्केट में शीठ फेस मास्क काफ ी ट्रेंड में हैं इसको इस्तेमाल करना एक फैशन ट्रेंड बन रहा है। इसे चेहरे पर लगाने 20 मिनट बाद यह अपने आप गिला होकर निकलने लगता है क्योंकि यह तुरंत इफेक्ट देता है तो ऐसे में इसे बहुत ज्यादा इस्तेमाल करना सही नहीं माना जाता है इसलिए सप्ताह में एक बार और महीने में अधिकतम तीन बार इसका इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।