
Give Bahna a gift so that the face blossoms
सतना. आज भाई-दूज है। इसकी गिनती सबसे प्रमुख और पौराणिक त्योहार में आती है। इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है। इससे भाई-बहन के बीच के बंधन को और भी मजबूती मिलती है। साथ ही आज भाई अपनी बहनों को कुछ स्पेशल गिफ्ट भी देंगे। कुछ ने अपनी बहन के लिए उपहार खरीद लिए हैं पर कुछ अभी भी इस बात के लिए कन्फ्यूज हैं कि वे अपनी बहन को ऐसा कौन सा गिफ्ट दें जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए। इस बार अपनी बहन को ऐसा उपहार दें, जिसे खोलते ही उसका चेहरा खिल जाए और वह खुशी से चहकने लगे।
फि र से चलन में रिस्ट वॉच
ट्रेंड से बाहर जाने के बाद रिस्ट वॉचेज एक बार फि र फैशन में हैं। अगर आपकी बहन को घड़ी पहनने का शौक है तो आप उसके लिए एक खूबसूरत रिस्ट वॉच खरीद सकते हैं। अब तो बाजारों में सिल्वर और गोल्ड में भी रिस्ट वॉच कलेक्शन उपलब्ध है। जो आपकी बहन को बेहद पसंद आएगा।
ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर ईयररिंग
इस भाई दूज बहन को ईयररिंग गिफ्ट कर उसकी एक्सेसरीज कलेक्शन को भाई बढ़ा सकते हैं। बाजार में और ऑनलाइन कई डिजाइन में इयररिंग्स उपलब्ध हैं। ऐसे में आपके पास ऑप्शंस की भी कमी नहीं है। आप कोई भी एथनिक या मॉर्डन इयररिंग गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर से बने इयरिंग और बैंगल्स बहुत पसंद किए जा रहे हैं। आप अपनी बहन को इनमें से कुछ भी उपहार में दे सकते हैं। ये आपकी पॉकेट मनी के अंदर ही आ जाएगा।
ब्यूटी कॉन्शस सिस्टर के लिए
हर लड़की अपने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखना चाहती है। एक अच्छे भाई की तरह अपनी बहन को इस सीजन का सबसे लोकप्रिय स्किन केयर किट गिफ्ट करें। इस सेट के प्रॉड्क्ट्स में पीच एक्स्ट्रैक्ट होता है जो चेहरे को नैचरल ग्लो देता है। इसमें रोज पेटल्स एक्सट्रैक्ट का लिप बाम, एक फेशियल क्लेंजर, एलोवेरा जेल की सनस्क्रीन और स्क्रब प्रॉड्क्ट्स हैं। यह गिफ्ट आपकी बहन को जरूर पसंद आएगा।
बाथ एंड बॉडी वक्र्स गिफ्ट सेट
अगर आप अपनी बहन को कुछ ऐसा गिफ्ट करना चाहते हैं जिसका इस्तेमाल वह खुद के लिए बहुत खुशी से करे तो फि र ये गिफ्ट आइडिया बिल्कुल परफेक्ट है। इस सेट में शावर जेल, एक बॉडी लोशन और एक खुशबूदार बॉडी स्प्रे मौजूद है। यह आने वाले विंटर सीजन में स्किन की देखभाल के लिए परफेक्ट गिफ्ट है।
टेडी बियर लवर सिस्टर के लिए
तकरीबन सभी लड़कियां एक बड़ा टेडी बियर रखना चाहती हैं। इसलिए भाई-दूज पर एक 5 फ ीट का टेडी बियर बहन को गिफ्ट करें। यह गिफ्ट बहुत पसंद आएगा और यह उसके लिए बहुत खास भी रहेगा। टेडी बियर लगभग सभी रंगों में मार्केट में उपलब्ध है। बहन के फेवरिट कलर का टेडी बियर आप उसे गिफ्ट कर सकते हैं।
Published on:
29 Oct 2019 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
