13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GK in Hindi General Knowledge in Hindi Samanya Gyan: यहां पढ़ें प्रतियोगिता परीक्षाओं का सामान्य ज्ञान

यहां हम ऐसे ही 30 प्रश्नों के उत्तर बता रहे है जो बार-बार एसएससी, पीसीएस की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है।

2 min read
Google source verification
GK in Hindi General Knowledge in Hindi Samanya Gyan

GK in Hindi General Knowledge in Hindi Samanya Gyan

सतना। अक्सर देखने में आता है कि, यूपीएससी , आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आरईएस, एसएससी, पीसीएस, एमपी पीएसी नेभी, एयर फोर्स, पुलिस आरक्षक, सब-इंस्पेक्टर, पटवारी, क्लर्क, आदि की परीक्षा में आम बोल-चाल की भाषा से संबंधित भी प्रश्न पूछ लिए जाते है।

जिनको हम सब बचपन में पढ़कर आगे बड़ जाते है। लेकिन हमको ये पता नहीं होता है कि ये प्रश्न आने वाले कल में फिर पूछे जा सकते है। इसी गलती की सजा कम्पटीशन की तैयारियों में मिलता है। यहां हम ऐसे ही 30 प्रश्नों के उत्तर बता रहे है जो बार-बार एसएससी, पीसीएस की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछ लिए जाते है।

1. ब्रिटिश शासन द्वारा किन स्थानों के बीच प्रथम रेलवे लाइन शुरू की गई थी -
उत्तर - मुम्बई से ठाणे के बीच
2. भारत का राष्ट्रीय पशु है
उत्तर - बाघ
3. भारतीय वायुसेना में कमीशंड अधिकारी का सबसे छोटा पद होता है
उत्तर - पायलट ऑफिसर
4. युद्ध में साहस और पराक्रम के प्रदर्शन के लिए दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च सैनिक अलंकरण है
उत्तर - परमवीर चक्र
5. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है-
उत्तर - एशिया
6. ऋतुएँ किन कारणों से होती हैं
उत्तर - सूर्य के चारो ओर पृथ्वी का परिक्रमण
7. पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वायुमण्डलीय परत किस नाम से विदित है?
उत्तर - वर्हि मण्डल
8. डी. सी. एम. ट्रॉफी का सम्बन्ध है -
उत्तर - फुटबॉल से
9. अल्ला रक्खा किस वाद्ययन्त्र के लिए मशहूर थे?
उत्तर - तबदला
10. वह मुगल बादशाह जिसने 15 वर्ष निर्वासित होकर गुजारे थे।
उत्तर - हुमायूँ
11. राज्यसभा की बैठको की अध्यक्षता कौन करता है ?
उत्तर - उपराष्ट्रपति
12. किस गुफा में त्रिमूर्ति (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) के मुखमण्डल की मूर्ति स्थित है
उत्तर - एलिफंटा
13. लक्षदीप की राजधानी है
उत्तर - कारावती
14. महाराष्ट्र में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली उपलब्ध मृदा का प्रकार है-
उत्तर - काली मिट्टी
15. प्रसिद्ध शिलोत्कीर्ण (पत्थर काटकर बनाया गया) कैलाश मन्दिर कहाँ स्थित है?
उत्तर - एलोरा
16. हरित क्रांति का अर्थ है -
उत्तर - कृषि की आधुनिक विधियों के प्रयोग द्वारा प्रति एकड़ फसल की उपज को बढ़ाना
17. भू-रक्षण को नियंत्रित किया जा सकता है-
उत्तर - सीढ़ीदर टीला बनाकर, बाँध बनाकर, वृक्षारोपण द्वारा
18. जम्मू और कश्मीर का रेलपथ किस रेलवे जॉन के अंतर्गत आता है?
उत्तर - उत्तरी रेलवे
19. भारत के किस राज्य में कन्नड़ भाषा बोली जाती है ।
उत्तर - कर्नाटक
20. संघ शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी कौन सी राज्य है।
उत्तर - पोर्टब्लेयर
21. विख्यात महाकाव्य 'महाभारत' के रचयिता कौन है?
उत्तर - वेदव्यास
22. 'गीतांजलि' के कवि हैं -
उत्तर - रवीन्द्रनाथ टैगोर
23. किन दो स्थानों के बीच हिमसागर एक्सप्रेस चलती है?
उत्तर - जम्मू से कन्याकुमारी
24. 'जनरल' किस सेना का एक अधिकारी पद है?
उत्तर - थल सेना
25. भारत के किस राज्य में पवित्र तीर्थस्थल 'अमरनाथ' स्थित है?
उत्तर - जम्मू एवं कश्मीर
26. विख्यात पर्यटन-स्थल 'गुलमर्ग' भारत के किस क्षेत्र में स्थित है?
उत्तर - कश्मीर
27. रेल पथ के नैरो गेज की चौड़ाई होती है-
उत्तर - 2' 6''
28. किस देश को 'उगते हुए सूरज की भूमि' कहाँ जाता है?
उत्तर - जापान
29. कौन सा शहर मध्य प्रदेश की राजधानी है?
उत्तर - भोपाल
30. किस राज्य में मलयालम भाषा बोली जाती है
उत्तर - केरल