
Gopashtami festival celebrated with great pomp in Keshav Madhav Gaushala
सतना. विश्व हिंदू परिषद द्वारा बगहा में संचालित केशव माधव गौशाला में गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। अखंड मानस के साथ इस उत्सव का शुभारंभ हुआ। जिसमें परिषद के सदस्य ही नहीं बल्कि आम नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसके साथ ही हवन और गौ माता का पूजन और आरती की गई। इस दौरान पूज्य संत स्वामी अवध नारायण दास के आशीर्वचन हुए। उन्होंने गायों का महत्व बताया। देशी नस्ल के गोवंश के महत्व और गाय पालने के लाभ से सभी अवगत गया। उन्होंने कहा कि गाय का दूध, दही, घी, गोबर और गोमूत्र सभी अमृत समान है, जिसके सेवन से असाध्य बीमारियां भी ठीक होती है । गांव आधारित कृषि के महत्व को भी बतया। इसके बाद भंडारा प्रसाद भोज कार्यक्रम हुआ। इस बीच गोवर्धन की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
ये हुए सम्मिलित
मौके पर समाजसेवी उत्तम बनर्जी, सुदामा शरद, अनिल जायसवाल, शंकरलाल तिवारी, रमेश त्रिपाठी, जितेंद्र जैन, सागर गुप्ता , संजय गुप्ता, नरेंद्र चंद्र गुप्ता, योगेश तिवारी, लखन केशरवानी, राजबहादुर मिश्रा, अरुण पांडेय, बबलू श्रीवास्तव, घनश्याम सोनी, जितेंद्र गुप्ता, विजय गुप्ता, विपिन सिंह, जानवी त्रिपाठी, इंजी बलराम गुप्ता, विक्रम चौधरी, अमित कामरानी, सौभाग्य केसरी, सतेंद्र दुबे, उमेश जायसवाल, नीरज शुक्ला, दिलीप, राज बहादुर सिंह, उपेंद्र, गंगाराम, राजेंद्र, शैलेंद्र, निधि, गोपाल, श्यामलाल, अतुल, शिवेंद्र, वैजनाथ, संजय, उत्कर्ष, राजू, कमलेश, देवीदयाल, अंशु, सविता, रश्मि रेखा, अंजलि गोपाल, पंडित रामचंद्र, रितेश अनिल, अमित मौजूद रहे।
Published on:
05 Nov 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
