20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 रुपए में मिला सिर्फ दो बूंद पानी, यात्री ने किया ऐसा काम, रेलवे को बोलना पड़ गया सॉरी

प्यास बुझाने के लिए तीन बार डाले 5-5 रुपए के सिक्के, नहीं आया एक बार भी पानी

2 min read
Google source verification
15 रुपए में मिला सिर्फ दो बूंद पानी, यात्री ने किया ऐसा काम, रेलवे को बोलना पड़ गया सॉरी

15 रुपए में मिला सिर्फ दो बूंद पानी, यात्री ने किया ऐसा काम, रेलवे को बोलना पड़ गया सॉरी

सतना. मध्यप्रदेश में एक यात्री को उस समय बड़ा झटका लग गया, जब उसने रेलवे स्टेशन पर रखी पानी की मशीन से प्यास बुझाना चाहा, यात्री ने इस वाटर वेंडिंग मशीन में 5 रुपए का सिक्का यह सोच कर डाला कि सिक्का डालते ही पानी की बोतल भर जाएगी और वह प्योर पानी से अपनी प्यास बुझा सकेगा। लेकिन सिक्का डालने के बाद महज दो बूंद पानी ही उसकी बॉटल में गिरा, ऐसे में यात्री ने इस मामले का वीडियो बनाकर ट्वीट कर दिया, तब जाकर रेलवे ने सॉरी बोलते हुए उसे 15 रुपए लौटाए।


पांच-पांच के तीन सिक्के डाले, फिर भी नहीं आया पानी

स्टेशन पर लगी वाटर वेंडिंग मशीन में 5 रुपए का सिक्का डालने पर महज दो बूंद पानी निकल रहा था। एक यात्री ने बॉटल भरने के लिए पांच-पांच रुपए के तीन सिक्के डाले। इस पर उसे महज 10-12 बूंद ही पानी मिला। इसके बाद वीडियो बनाते हुए उसने रेलवे को ट्वीट कर दिया। इस पर हरकत में आए रेलवे ने सॉरी बोलते हुए 15 रुपए वापस करा दिए।


जबलपुर स्टेशन का मामला
दरअसल, एक यात्री सतना आने के लिए जबलपुर स्टेशन में इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था। तभी प्यास बुझाने वाटर वेंडिंग मशीन में पांच रुपए का सिक्का डाला, लेकिन उसमें से केवल दो बूंद पानी निकला। दूसरी बार सिक्का डाला तो फिर दो ही बूंद पानी निकला। खुद को ठगा महसूस कर रहे यात्री ने तीसरी बार वाटर वेंडिंग मशीन में पांच रुपए का सिक्का डालकर वीडियो बना ट्विटर पर साझा किया। इसे पीएमओ और रेलवे को टैग किया। इसके बाद रेलवे के अफसर सक्रिय हुए। असुविधा के लिए यात्री से माफी मांगी और ठेकेदार से यात्री के 15 रुपए बैंक एकाउंट पर ऑनलाइन वापस कराए।

सतना का यात्री, जबलपुर की घटना
घटना 5 जनवरी को शाम 4.30 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-तीन की है। सतना के पिपरोखर गांव निवासी सतीश पाण्डेय को जबलपुर से सतना आना था। सतीश जबलपुर रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। प्यास लगने पर प्लेटफार्म क्रमांक-तीन पर लगी वाटर वेंडिंग मशीन पर पांच रुपए का सिक्का डालकर पानी निकालना चाहा। लेकिन वाटर वेंडिंग मशीन से केवल दो बूंद पानी ही निकला। सतीश ने वाटर वेडिंग मशीन में दूसरी बार सिक्का डालकर पानी निकालने का प्रयास किया लेकिन इस बार भी असफलता हाथ लगी। मशीन से केवल दो बूंद पानी ही टपका। यात्री प्यास नहीं बुझने से खुद का ठगा महसूस करने लगा। उसने तीसरी बार वाटर वेंडिंग मशीन में पांच रुपए का सिक्का डाला और मशीन से निकले 10-12 बूंद पानी का वीडियो बनाकर ट्वीट कर दिया। इस वीडियो को रेलवे सेवा, आइआरसीटीसी, पीएमओ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री को टैग किया।

यह भी पढ़ें : एमपी में अलसुबह 5 बजे इंकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, देखकर दंग रह गए लोग

वीडियो वायरल होते ही सक्रिय हुए अफसर
यात्री का वीडियो ट्विटर पर अपलोड होते ही रेलवे के अफसर सक्रिय हो गए। उन्होंने पांच मिनट के अंदर सतीश के मोबाइल पर कॉल कर पूरी समस्या जानी। यात्री को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी। अफसरों ने यात्री को आश्वासन दिलाया कि आपके पैसे जल्द वापस दिलाने प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : सरकार दे रही थी 50 हजार रुपए-जवाब मिला साहब मैं जिंदा हूं

ठेकेदार ने बैंक एकाउंट में किए ट्रांसफर
अफसरों के कॉल के कुछ देर बाद वाटर वेंडिंग मशीन का संचालन करने वाले ठेकेदार का यात्री के मोबाइल पर कॉल आया। ठेकेदार ने भी यात्री को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी और बैंक एकाउंट पर 15 रुपए ट्रांसफर भी किए।