15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहब का फोन चोरी हुआ तो कोलकाता से खोज लाई जीआरपी

तीन माह पहले स्टेशन से चोरी हुआ था प्रबंधक का फोन, आरोपी को पकडऩे गए पुलिसकर्मियों को गांव वालों ने घेरा

2 min read
Google source verification

सतना

image

Rajiv Jain

Jun 21, 2018

GRP recovered Station Manager Mobile after three month

GRP recovered Station Manager Mobile after three month

सतना. इसे ही कहते हैं कि भारत में कोई काम कराना हो तो दवाब की जरूरत होती है। सतना में स्टेशन प्रबंधक का फोन चोरी हो गया तो जीआरपी तीन महीने बाद कोलकाता से खोज लाई। हालांकि पुलिस को आरोपी तो नहीं मिला पर फोन लेकर ही संतोष है। अब और चोरी गए फोन वाले लोग भी जीआरपी से संपर्क कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार तीन माह पहले स्टेशन से चोरी स्टेशन प्रबंधक का मोबाइल सतना जीआरपी ने कोलकाता के पास से बरामद किया है। हालांकि चोरी का आरोपी हाथ नहीं लगा। बुधवार को जीआरपी चौकी प्रभारी संतोष तिवारी ने स्टेशन प्रबंधक एमआर मीना को उनका मोबाइल सौंप दिया। बताया गया कि मामले में जीआरपी ने खूब मेहनत की और मोबाइल की तलाश में आरोपी के गांव तक पहुंच गई थी, लेकिन ग्रामीणों द्वारा घेर लिए जाने के चलते उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। बाद में स्थानीय पुलिस की जब मदद ली गई तो आरोपी के गांव के सरपंच से मोबाइल मांगकर जीआरपी को सौंप दिया।


मोबाइल चोरी हो तो क्या क्या होना चाहिए
- पुलिस में रिपोर्ट
- फोन का बिल
- फोन का आईईएमआई नंबर
- मोबाइल फोन में चल रहा जीमेल अकाउंट का पासवर्ड

जब गांववालों से घिर गए पुलिसकर्मी
बताया गया कि स्टेशन प्रबंधन द्वारा मोबाइल खोने की लिखित शिकायत मिलने के बाद जीआरपी ने सायबर पुलिस की मदद से लोकेशन ट्रेस की। पता चला कि मोबाइल कोलकाता के पास एक्टिव है। मोबाइल से सिम निकालकर दूसरे नम्बर से उपयोग किया जा रहा है। सही लोकेशन मिलने पर चौकी प्रभारी तिवारी ने एएसआई ददन सिंह की अगुवाई में एक टीम कोलकाता भेजी। बताया गया कि मोबाइल के लोकेशन के आधार पर जीआरपी आरोपी के गांव तक पहुंच गई। पुलिस आने की भनक लगते ही ग्रामीण एकजुट हो गए व घेराबंदी कर दी। आरोपी को गिरफ्तार करने गई टीम को उल्टे दबे पांव गांव से स्थानीय थाना भागना पड़ा।