18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहनाइयों पर नहीं बजेगा बैंड-बाजा बारात, इस तहर समझिए GST का साइड इफेक्ट

सितंबर माह के बाद अक्टूबर मे दीवाली का त्योहार खत्म होते ही शदियों का सीजन शुरू हो जाएगा। इस मर्तबा जिन घरों में शादी का आयोजन होने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
GST side effects on Band-Baaja Barat

GST side effects on Band-Baaja Barat

सतना। सितंबर माह के बाद अक्टूबर मे दीवाली का त्योहार खत्म होते ही शदियों का सीजन शुरू हो जाएगा। इस मर्तबा जिन घरों में शादी का आयोजन होने जा रहा है उन घरो के सदस्य अभी से ही तैयारी मे जुट गये है। शादियों के सीजन के लिए अभी से बारात घर से लेकर खाने और टेंट की बुकिंग होने लगी है।

लेकिन इस बार शादी की तैयारियों में सिर्फ महंगाई का *****र नहीं दिखेगा बल्कि जीएसटी का भी झटका लगेगा। जिसमे बैड बाजा करने से लेकर दुल्हन-दुल्हे के सजने तक सभी मे जीएसटी अपना रूप दिखाएगा। हर हालत में महंगाई की मार पडऩा तय है।

गडबडा रहा बजट
शादी को लेकर घरो मे कई महीने पहले से तैयारिया होने लगती है वही साल भर पहले से बजट बनाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। बारात घर की बुकिंग से लेकर कैटरिंग, कपड़े, बैंड.बाजा, ज्वेलरी तो महंगी तो हुई लेकिन इन पर 18 फीसदी जीएसटी का *****र पड़ा है। शादी की तैयारियों में मनमाफिक खर्च करने वाले भी बजट बढ़ता देख परेशान होने लगे है। लिहाजा बजट गडबडाने लगा है।

धरती आसमान का फर्क
जानकार बताते है की कि कुछ साल पहले जिस शादी मे ग्राउंड के टेंट पर ५० हजार खर्च होते थे वहीं अब ९० हजार होगे। जबकि खाने का खर्च भी सीधे दो गुना हो गया है।

बुकिंग में १८ से २५ फीसदी मूल्य बढ़ा
शादी वाले घरो में बारात व रिस्पेशन को लेकर सभी तरह की बुकिंग की जा रही है, जिसमे लोगो की माने तो होटल और बारात घर में खाने की प्लेट का दाम भी सीधे 18 से 2५ फीसदी तक बढ़ा दिया है। वही कपडे, कार्ड, फलावर डेकोरेशन, घरो की पोताई व पेट, तमाम सजो सामान मे जीएसटी का *****र देखने को मिल रहा है।

सब कुछ मंहगा
शादी में 1 हजार लोगों के खाने पर अभी तक 2 लाख खर्च होते थे। अब उसमें 18 फीसदी टैक्स लगाने पर 36 हजार अतिरिक्त देना होगा। टेंट पर 1 लाख का सामान लगाने पर 18 हजार टैक्स भुगतान करना पड़ रहा है।

नहीं घट रही परेशानी
होटल में अभी तक लग्जरी और वेट मिलकर 10-5 फीसदी होता था लेकिन अब यह 18 फीसदी हो गया है। 5 सौ रुपए थाली पर 90 रुपए सिर्फ जीएसटी लग रहा है। इस बार की शादी पर जीएसटी का *****र तो रहेगा ही। जब तक जीएसटी को लेकर और स्पष्ट नहीं हो जाता परेशानी बढ़ेगी।

समझे कैसे बढ़ी मंहगाई

- सामग्री विवरण जीएसटी के बाद
- कपड़े २५ हजार ०५ फीसदी पर २६ हजार २५०
- शादी कार्ड २० हजार १८ फीसदी पर २३ हजार २००
- राशन ०१ लाख सभी कर मिलाकर ०१ लाख १२ हजार १२ प्रतिशत
- फोटोग्राफी ५० हजार १८ फीसदी पर ५९ हजार
- डीजे, बैंड २० हजार १८ फीसदी पर २३ हजार २००
- ब्यूटीपार्लर १० हजार १२ फीसदी पर ११ हजार २००
- टेंट और कैटरिंग ५० हजार १८ फीसदी पर ५९ हजार
- ज्वेलरी ०१ लाख ०३ फीसदी ०१ लाख ३ हजार एक्साइज डयूटी
- बारात घर १.५० लाख १८ फीसदी पर ०१ लाख ७७ हजार

ये भी पढ़ें

image