6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

हॉट स्पॉट से लौटी गर्भवती के लिए गाइडलाइन दरकिनार, लेबर रूम में ही करा दी डिलेवरी

जिला अस्पताल में गंभीर लापरवाही

2 min read
Google source verification
हॉट स्पॉट से लौटी गर्भवती के लिए गाइडलाइन दरकिनार, लेबर रूम में ही करा दी डिलेवरी

हॉट स्पॉट से लौटी गर्भवती के लिए गाइडलाइन दरकिनार, लेबर रूम में ही करा दी डिलेवरी

सतना. जिला अस्पताल गायनी विभाग में शुक्रवार को गंभीर लापरवाही सामने आई। हॉट स्पॉट से लौटी गर्भवती की संचालनालय स्वास्थ्य सेवा द्वारा जारी गाइड लाइन को दरकिनार करते हुए लेबर रूम में ही डिलेवरी करा दी गई। डिलेवरी के बाद जच्चा-बच्चा पृथक से दाखिल करने की बजाय पीएनसी वार्ड में ही दाखिल करा दिया गया। गायनी विभाग के चिकित्सकों की लापरवाही गंभीर साबित हो सकती है। सिंहपुर के टीकर गांव निवासी गर्भवती छह दिन पहले हॉट स्पॉट सूरत, गुजरात से अपने घर वापस लौटी। गांव पहुंचने के बाद गुरुवार सुबह प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजन आनन-फानन उसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर पहुंचे। वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सक ने केसशीट में गर्भवती के बाहर से आने का भी उल्लेख किया। परिजन गर्भवती को लेकर गुरुवार सुबह ११ बजे जिला अस्पताल पहुंचे। आकस्मिक चिकित्सा इकाई में चिकित्सक ने गर्भवती को दाखिल करने का परामर्श दिया। जरूरी जांच के बाद परिजन गर्भवती को लेकर लेबर रूम पहुंचे। वहां पर चिकित्सक सहित स्टाफ ने गाइड लाइन और पीएचसी के चिकित्सक की टीप को दरकिनार कर लेबर रूम में ही दाखिल करा दिया। लापरवाही यहां भी नहीं रुकी, डिलेवरी के बाद जच्चा-बच्चा को पीएनसी वार्ड में भर्ती करा दिया गया।

ऐसी है गाइड लाइन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उप संचालक मातृ स्वास्थ्य डॉ अर्चना मिश्रा ने कोविद-१९ गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान, प्रसव के पश्चात देखभाल को लेकर गाइड लाइन जारी की है। कोविद-१९ संक्रमित/ संदिग्ध गर्भवती के लिए पृथक क्षेत्र चिह्नित कर लेबर टेबल पर निजता सुनिश्चित करते हुए प्रसव कराया जाए ताकि अन्य गर्भवती, प्रसतूताएं संक्रमित न हो पाए, प्रसव कराने वाले चिकित्सक, स्टॉफ नर्स को पीपीई किट प्रदान की जाए। मेटरनिटी विंग स्टॉफ द्वारा गर्भवती की यात्रा, संक्रमित क्षेत्र मं र्भमण, संक्रमित, संदिग्ध व्यक्ति से संपर्क के विषय में जानकारी प्राप्त की जाए। उप संचालक ने सीएमएचओ, सीएस, जिला स्वास्थ्य अधिकारी को गाइड लाइन का पालन करवाने की जिम्मेदारी सौंपी है।