16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुटखा चबाते मिले उपयंत्री को उपायुक्त ने लगाई फटकार, बोले- मैडम ‘पॉपकॉर्न खा रहा था

निगम कार्यालय का निरीक्षण    

2 min read
Google source verification
Gutka chews, deputy speaker rebuked by Deputy Commissioner

Gutka chews, deputy speaker rebuked by Deputy Commissioner

सतना. नगर निगम की नवागत उपायुक्त सविता प्रधान विभागीय दायित्व मिलते ही गुरुवार को दफ्तर का निरीक्षण किया। विद्युत शाखा की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, तो शाखा प्रभारी उपयंत्री अशोक चतुर्वेदी गुटखा चबाते पकड़े गए। उपायुक्त ने इस पर नाराजगी व्यक्त की। कहा, आप ऑफिस में बैठ कर गुटका चबाते हो। यह सुन उपयंत्री ने सफाई दी कि मैडम गुटखा नहीं पॉपकॉर्न खा रहा था। उनकी इस सफाई से असंतुष्ट उपायुक्त ने कक्ष में रखे डस्टबिन की जांच की, तो वह गुटखा के पाउच और पान की पीकों से भरा था। इस पर उपयंत्री को फटकार लगाते हुए स्वच्छता अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपायुक्त के निर्देश पर स्वच्छता अधिकारी बजेश मिश्रा ने उपयंत्री चतुर्वेदी को कार्यालय में गंदगी फैलाने का दोषी पाते हुए उन पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया।

विद्युत शाखा के निरीक्षण के दौरान फर्श पर चारों ओर पान-गुटखा की पीकों के दाग मिले। सामग्री इधर-उधरी बिखरी मिली। इस पर अधिकारियों को नसीहत देते हुए उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी हों या कर्मचारी, सभी कान खोलकर सुन लें। आज से जो भी कार्यालय के अंदर पान-गुटखा लेकर प्रवेश करेगा, उस पर न सिर्फ पैनाल्टी लगेगी बल्कि दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
खुले में यूरिनल, लिपिक पर 100 रुपए जुर्माना

जन्म मृत्यु शाखा में तैना एक लिपिक कार्यालय के पीछे खुले में यूरिनल करता मिला। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने स्वच्छता अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने खुले में पेशाब करने वाले निगम कर्मचारी रामनरेश पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया।

निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व
तीन दिन पूर्व नगर निगम में आमद देने वाली नवागत उपायुक्त सविता प्रधान को आयुक्त संदीप जीआर ने बुधवार को कार्य आवंटन किया। सविता प्रधान उपायुक्त के दायित्व के साथ स्मार्ट सिटी के सीइओ की भी जिम्मेदारी संभालेंगी। उन्हें नगर निगम के वित्त, योजना एवं कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निगमायुक्त ने अतिक्रमण शाखा का प्रशासनिक दायित्व उपयंत्री मुकेश चतुर्वेदी को दिया है। जबकि अतिक्रमण कार्रवाई की जिम्मेदारी अनिल श्रीवास्तव के पास यथावत है।