19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल प्रबंधन ने शुरू की पियर असेस्मेंट की तैयारी

मिशन कायाकल्प में बेहतर परफॉर्मेंस देने की तैयारी  

less than 1 minute read
Google source verification
district hospital satna

district hospital satna

सतना. मिशन कायाकल्प अभियान के तहत जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा पियर असेस्मेंट की तैयारी शुरू कर दी गई। सिविल सर्जन ने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए शुक्रवार को विभागाध्यक्षों, स्वास्थ्य अधिकारियों सहित नर्सिंग स्टाफ की मीटिंग बुलाई। इस दौरान चेकलिस्ट के अनुसार पीडि़तों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए।
मिशन कायाकल्प अभियान के तहत जिला अस्पताल का पियर असेस्मेंट 11 जनवरी को होगा।

इनका फाइनल असेस्मेंट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर, देवराजनगर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर का फाइनल असेस्मेंट 12 जनवरी को होगा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत चिकित्सा संस्थाओं को स्वच्छ बनाने एक बार फिर मिशन कायाकल्प अभियान 2018-19 की शुरुआत की गई है। इसके तहत गाइड लाइन के मुताबिक चिकित्सा संस्थाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। मीटिंग में सीएस डॉ एसबी सिंह, डॉ जेएन पाण्डेय, डॉ आरजी चौरसिया, डॉ सीएम तिवारी, डॉ मनोज शुक्ला, डॉ विजेयता, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ मौजूद था।

चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया काम
इधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्र सरकार द्वारा चिकित्सकों के लिए लाई जा रही नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को विरोध जताया। इसके तहत जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। इलाज कराने आने वाले मरीजों को भी कानून के दुष्प्रभाव की जानकारी दी। आइएमए सचिव डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि केंद्र सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में बदलाव कर जिला फोरम को एक और राज्य फोरम को 10 करोड़ रुपए तक के मुआवजे संबंधी मामले की सुनवाई का अधिकार प्रदान किया है। इससे चिकित्सकों को आशंका है कि उनके खिलाफ निराधार कानूनी मामले दायर होंगे। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भंग करने के निर्णय को भी चिकित्सकों ने तानाशाही बताया। प्रदर्शन के दौरान डॉ. अरुण त्रिवेदी, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ मनोज सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद थे।