16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक घंटे की बारिश से शहर हुआ पानी-पानी, नदियों में आई बाढ़, निचली बस्तियों में हुआ जलभराव

जिला अस्पताल परिसर में भरा पानी

2 min read
Google source verification
heavy rains in Satna  weather forecast satna mp in hindi

heavy rains in Satna weather forecast satna mp in hindi

सतना। शहर में एक घंटे हुई जोरदार बारिश के बाद कई जगह जलभराव की खबरें आ रही है। जिला अस्पताल परिसर में तो एक फिट से ऊपर पानी भरा हुआ है। वहीं छोटे नालों और रपटों में बाढ़ आ गई है। जबकि निचली बस्तियों में कई घरों के अंदर पानी भर गया है। गलियों से लेकर मुख्य सड़क मार्ग नाले में तब्दील हो गए है।

बस स्टैंड, रीवा रोड, भरहुत नगर, आदर्श नगर में बाढ़ जैसे हालात है। एक घंटे हुई झमाझम बारिश ने शहर व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है। कई मोहल्लों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। बता दें कि, नगर निगम प्रशासन की शहर को बाढ़ आपदा एवं जलभराव से बचाने की दो माह से जोर-शोर से की गई तैयारी की पोल पहली बारिश ने ही खोल दी। पूरा शहर पानी-पानी हो गया।

महदेवा रपटे में आई बाढ़
शहर में हुई भीषण बारिश के बाद महदेवा रपटे में बाढ़ आ गई है। बताया गया कि सोमवार सुबह से ही ऊपरी इलाकों का पानी उतर कर रपटे को टच कर बह रहा था। लेकिन दोपहर के बाद हुई बारिश ने यातायात को पूरी तरह रोक दिया। पैदल चलने वाले लोग नदी का रौद्र रूप देखकर आगे जाने की हिम्मत नहीं कर रहे थे। पर कुछ बस चालक, ऑटो, कार वालों ने जान जोखिम में डालकर पुलिया के ऊपर से वाहन निकालना शुरू कर दिया।

बारिश से तबाह हुआ सोलर पॉवर प्लांट
मानसूनी बारिश का दौर रीवा शहर के साथ ही पूरे जिले में शुरू हो गया है। पहली ही बरसात ने जिले के कई हिस्सों में तबाही मचा दी है। देश के सबसे बड़े सोलर पॉवर प्लांट में शामिल रीवा के 750 अल्ट्रा मेगावॉट क्षमता के इस प्लांट में पहाड़ी नदी के पानी से भारी नुकसान हुआ है। सोलर प्लांट की यूनिट नंबर तीन और दो में अधिक नुकसान हुआ है। प्लांट के सोलर पैनल, इनवर्टर,फेसिंग लाइन, कूलिंग सेंटर सहित कई प्रमुख उपकरणों को नुकसान पहुंचा है।