
सतना। 24 फरवरी को शबरी माता जयंती के मौके पर होने वाले कोल जनजाति महाकुंभ में देश के गृहमंत्री अमित शाह आने वाले हैं। इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग आने वाले हैं। सतना और आसपास के जिलों से लोगों को लाने के लिए 1537 बसों और 3085 चारपहिया वाहनों की व्यवस्था की गई है। दो दिन के दौरे में अमित शाह मैहर की मां शारदा देवी के दर्शन करने भी जाएंगे।
सतना जिले सहित पड़ोसी जिलों से लोगों को लाने के लिए 1537 बसों और 3085 चारपहिया वाहनों की व्यवस्था शासन प्रशासन कर रहा है। ये न केवल संबंधित स्थलों से लोगों को लाएंगीं बल्कि उन्हें संबंधित स्थलों तक छोडेंगी भी। जानकारी के अनुसार, सतना के उचेहरा क्षेत्र से लोगों को लाने के लिए 90 बसें और 260 जीपें लगाई जाएंगी। नागौद क्षेत्र के लोगों के लिए 60 बसें 152 जीप लगाई गई हैं। मैहर के लिए 105 बसें, 550 जीपें, अमरपाटन के लिए 70 बसें, 360 जीप, रामनगर के लिए 105 बसें और 550 जीपें, रामपुर बाघेलान के लिए 83 बसें, 435 जीप, मझगवां 70 बसें व 400 जीप, सोहावल 50 बस, 300 जीप, कोटर के लिए 13 जीप, चित्रकूट के लिए 2 बस व 25 जीप, बिरसिंहपुर 2 बस 25 जीप, जैतवारा के लिए 15 जीप की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ेंः
अन्य जिलों से बसों में आएंगे लोग
अन्य जिलों से लोगों को लाने के लिए सिर्फ बसों की व्यवस्था की गई है। सीधी के लिए 200 बसें, रीवा 300, सिंगरौली 100, पन्ना 100 और कटनी जिले से 200 बसों से कोल जनजाति के लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाया जाना है।
यह है पार्किंग व्यवस्था: बसों की पार्किंग 1 में होगी। उचेहरा, नागौद से आने वाले चारपहिया वाहन पार्किंग 6, बिरसिंहपु, मैहर, अमरपाटन, रामनगर और रामपुर बाघेलान की ओर से आने वाले वाहन पार्किंग 5 में खड़े होंगे। मझगवां, चित्रकूट और सोहावल से आने वाले वाहनों को पार्किंग 6 में खड़ा किया जाएगा। सीधी, रीवा, सिंगरौली से आने वाले वाहनों को पार्किंग 2 में खड़ा किया जाएगा। पन्ना और कटनी से आने वाले चार पहिया वाहन पार्किंग 7 में खड़े होंगे।
सुबह करेंगे व्यायाम
प्राकृतिक तरीके से अपना वजन 20 किलो कम करने वाले अमित शाह ने राजनीतिक जीवन के बीच भी सेहत को लेकर कठिन नियम तैयार किया है। जिसमें प्रतिदिन सुबह का व्यायाम शामिल है। इसमें नियमित तौर पर तय दूरी तक चलना शामिल है। माना जा रहा है कि सतना में रुकने के दौरान वे होटल में खुले में चलेंगे या सुरक्षा कारणों से अंदर ही ट्रेडमिल पर चलेंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं हे लेकिन इसकी तैयारियां की जा रही हैं। अगर खुले में वे नहीं टहलते हैं तो ट्रेड मिल की व्यवस्था भी की जाएगी।
रात का भोजन 7.30 के पहले
शाह रात का भोजन नियमित तौर पर 7.30 बजे तक कर लेते हैं। सतना में भी होटल ओम रिसोर्ट में वे इसी वक्त भोजन करेंगे। सतना में उनका रात्रि विश्राम पहली बार हो रहा है। लिहाजा तैयारी की जा सकती है कि उन्हें बघेलखंड के व्यंजनों से परिचित काराया जाए। लेकिन भोजन उनकी पसंद का ही होगा। इसके आधार पर गुजराती व्यंजन भी तैयार किया जा सकता है।
नाश्ते में पोहा पसंद
केन्द्रीय गृह मंत्री को नाश्ते में पोहा पसंद है। इसके साथ ही उन्हें पकौड़े भी पसंद हैं। नाश्ते में वे फलों का जूस लेना पसंद करते हैं। लिहाजा माना जा रहा है कि नाश्ते में उनकी इस रुचि का भी ध्यान रखा जाएगा।
आएंगे विशेष कुक
जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार केन्द्रीय मंत्री की सुरक्षा मानदंडों के तहत उनके भोजन बनाने वाले कुक यहां की होटल के नहीं होंगे। बल्कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विशेष कुक और वेटर बुलाए जाएंगे। इतना ही नहीं भोजन की निगरानी के लिये खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी पैनी नजर रखेंगे।
24 को ये मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित
मैहर में पहला कार्यक्रम होने से मैहर-सतना मार्ग अवरुद्ध रहेगा। खाना खजाना तिराहा एंट्री प्वाइंट से शहर में चारपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कोठी तिराहा से सर्किट हाउस तिराहा, भरहुत मोड़, सेमरिया चौक, फ्लाइओवर पर यातायात दबाव अधिक होने से महोत्सव के दिन वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा अर्थात सोहावल तिराहा, कोठी बगहा मार्ग, सर्किट हाउस मार्ग इन वाहनों के लिए बंद रहेंगे। गृह मंत्री अमित शाह के 24 फरवरी को मैहर के प्रस्तावित दौरे के दृष्टिगत सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मां शारदा देवी मंदिर मैहर जाने वाले वाहनों की मार्ग व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं प्रशासक मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मैहर शहर से देवी मंदिर जाने वाले वाहन होटल कस्तूरी के सामने से बड़ा अखाड़ा मंदिर के बगल से विश्राम गृह के पास हेलीपैड स्थित पार्किंग तक जा सकेंगे। बंधा बैरियर पार्किंग से तथा विश्राम गृह हेलीपैड पार्किंग से दर्शनार्थी केवल पैदल मार्ग से जा सकेंगे। रामपुर पहाड़ की तरफ से आने वाले वाहन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आल्हा मंदिर के मोड से आगे मैहर तरफ नहीं जा सकेंगे। अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि 24 फरवरी को दामोदर रोपवे प्रात: 10 बजे दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा।
मैहर मंदिर परिसर की हुई साफ-सफाई
शाह दौरे की शुरुआत मैहर से करेंगे। लिहाजा मंदिर परिक्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेने सांसद गणेश सिंह पहुंचे। उनके साथ कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता रहे। यहां सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य इंतजामों का जायजा लिया गया।
मंदिर परिसर का कायाकल्प
शाह के दौरे को लेकर मंदिर परिसर का कायाकल्प किया जा रहा है। सीढ़ियों की जहां एसिड से सफाई की गई वहीं टूटी-फूटी टाइल्स को बदला गया। मंदिर के अंदर भी सुधार कार्य और साफ-सफाई की गई। परिसर में चले विशेष सफाई अभियान के दौरान मंदिर के पट कुछ समय के लिए बंद रखे गए। शाह मंदिर में माता का पूजन चौकी पर बैठ कर करेंगे। उनके लिए नई चौकी बनवाई गई है। रोप वे के नीचे भी साफ सुथरा किया गया है।
मैहर में जंगल तलाशी
चूंकि मैहर में जहां अमित शाह का दौरा है वह अन्य कार्यक्रम स्थलों से अलग है। यहां पहाड़ी में जंगल है। लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से जंगल की तलाशी ली जाएगी। साथ ही यहां ड्रोन से निगरानी होगी। आईजी रीवा ने भी शाह की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक ली।
Updated on:
22 Feb 2023 04:00 pm
Published on:
22 Feb 2023 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
