14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर कोई नहीं जानता

स्टूडे्टस ऑफ दि ईयर 2019: एकेएस के स्टूडेंट्स सम्मानित

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

May 12, 2019

Honored students of AKS

Honored students of AKS

सतना. एकेएस विवि के सभागार में विवि के कुलाधिपति बीपी सोनी ने स्टूडे्ंट्स से कहा कि अपने रास्ते खुद चुनिए। क्योंकि, आपको आपसे बेहतर कोई नहीं जानता है। उन्होंने विवि के विभिन्न संकाय के स्टूडेंट्स को स्टूडेंट ऑफ दि ईयर अवार्ड से सम्मानित किया। चार वर्ष कैटेगरी में प्रखर प्रकाश द्विवेदी बीटेक मेकेनिकल, द्वितीय स्थान पर मयूरी पटेल बी फ ार्मा, तृतीय स्थान सुधांशु सिंह एग्रीकल्चर को प्रदान किया गया। तीन वर्ष कैटेगरी में अंजलि बजाज बीकॉम ऑनर्स सीएसपी प्रथम, प्रीति शुक्ला बीए कम्प्यूटर द्वितीय और अश्विनी राज माइनिंग डिप्लोमा तृतीय स्थान पर चयनित हुए। दो वर्ष कोर्स कैटेगरी में अक्षिता गर्ग एमएससी बायोटेक प्रथम से रिया बसंतानी एमबीए एचआर एंड फ ाइनेंस द्वितीय से, शिवानी सिंह परिहार एमएससी फि जिक्स को तृतीय स्थान मिला। प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार सात हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार पांच हजार रुपए दिए गए। पुरस्कारों में चार वर्ष कैटेगरी में बायोटेक बीटेक अनामिका सिंह रावत, बीटेक फू ड टेक जान्हवी गौतम, बीटेक माइनिंग अंकित गुप्ता और तीन वर्ष कैटेगरी में बीकॉम ऑनर्स कॉमर्स शुभम अग्रवाल, बीएससी ऑनर्स बायोटेक दीपाली सिंह, बीएससी ऑनर्स बायोटेक अंतिमा सिंह, बीएससी ऑनर्स मैथ्स भुवनेश्वरी मिश्रा को दो-दो हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्टूडेंट्स के चयन में सिंघई संजय जैन, प्रोफेसर पीके जैन ने इंटरव्यू के माध्यम से स्टूडेंट्स की स्किल परखी। पुरस्कार वितरण समारोह में विवि. के कुलाधिपति बीपी. सोनी, प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव , डॉ. आरएस. त्रिपाठी के साथ विभिन्न विभागों के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।