
Hunter shirt boy's favorite
सतना. गल्र्स की तरह अब शहर के बॉयज भी अपने फैशन सेंस को लेकर अवेयर रहने लगे हैं। अब वह चॉकलेटी बॉय से हट कर माचो मैन लुक पर फिदा होने लगे हैं। इसके लिए वे इन दिनों हंटर शर्ट को धड़ल्ले से बियर कर रहे हैं। इसके साथ ही बन्ना टोपी और प्रिंटेड जैकेट को कैरी करना नहीं भूल रहे हैं। यही नहीं एेसे ड्रेस को वे स्पेशली डिजाइन करा रहे हैं। साथ ही ऑनलाइन भी परचेज कर रहे हैं। उनका मानना है एेसे ड्रेस में उन्हें बोल्ड और स्मार्ट लुक मिलता है।
बैलून पैंट भी आ रही पसंद
शहर के जो बॉयज पहले कैजुअल ड्रेस तक ही सीमित रहते थे अब वे बैलून पैंट तक आ चुके हैं। वे अचकन शेरवानी के कुर्ते को भी बैलून पैंट के साथ बियर करना पसंद कर रहे हैं। हंटर शर्ट और बैलून पैंट उन्हें ऑफिसर्स वाला लुक मिलता है। अस्तपताल चौक निवासी आदित्य सिंह का कहना है कि राजपूताना लुक की बात ही कुछ खास होती है। एेसे लुक में आप हर महफिल में चार चांद लगा सकते हैं। हंटर शर्ट, हंटर जैकेट, बैलून पैंट इस समय बॉयज के फैशन में भी शामिल हो चुका है। अब यह हर समाज के बॉयज तक पहुंच गए हैं।
प्रिंटेड कोटी भी चलन में
21 वर्षीय मोहित वर्मा कहते हैं कि अब वह प्रिंटेड कोटी बियर करने लगे हैं। उनका कहना है कि इस समय इसका फैशन है। इस नए ट्रेंड को शहर के ज्यादातर बॉयज फॉलो भी कर रहे हैं। पहले मुझे यह देखने में अजीब लगती थी पर अब यह अच्छी लगने लगी। सबसे बड़ी बात हर कोई इसे पहनता है इसलिए अब यह ठीक लगने लगी।
यह है खासियत
अंग्रेजों के समय में जब ऑफिसर्स शिकार के लिए निकलते थे तो वे एेसी ही शर्ट और पैंट को बियर करते थें। शर्ट में चार पॉकेट, कंधे पर बेल्ट और बैक पर स्पेशली डिजाइन की जाती थी। यही वजह है कि इस शर्ट को हंटर शर्ट कहा जाता है। वर्षो पहले राजपूतों के यहां एेसी ड्रेस पहनने का चलन रहा। बीच में बंद हुआ तो अब फिर से ट्रेंड में लौट आया।
Published on:
13 Sept 2019 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
