18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुझे जान का खतरा है, जनपद CEO ने लगाई गुहार

जनपद सीइओ ने बताया ब्लॉक समन्वयक से जान का खतरा, जिपं सीइओ को लिखा पत्र

2 min read
Google source verification
I am at risk, CEO janpad panchayat majhgawan

I am at risk, CEO janpad panchayat majhgawan

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक जनपद सीइओ अपने ही दफ्तर में सुरक्षित नहीं है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में धमकदार माना जाने वाला यह पद अपनी जान बचाने आला-अधिकारियों से गुहार लगाकर कर रहा है। उसे जिस व्यक्ति से अपनी जान का खतरा है वह कोई और नहीं उसका अपना मातहत कर्मचारी ही है।

जनपद सीइओ की दहशत का आलम यह है कि उन्होंने जिला पंचायत को मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर कभी भी अपने साथ कोई घटना होने पर आशंका जताई है। साथ ही मांग की है कि उस माहतहत कर्मचारी पर कार्रवाई की जाए।

ब्लाक समन्वयक अपनी मनमानी को लेकर खासे चर्चा में

मझगवां जनपद के सीइओ अशोक निम ने ब्लॉक समन्वयक से जान का खतरा बताया है। जिला पंचायत सीइओ को पत्र लिखकर उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। साथ ही बताया है कि वह कभी भी कोई दुर्घटना करवा सकता है। जानकारी के अनुसार मझगवां जनपद में पदस्थ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के ब्लाक समन्वयक परौहा अपनी मनमानी को लेकर खासे चर्चा में हैं। ये अपने वरिष्ठ अधिकारियों के भी निर्देश नहीं मान रहे हैं। विगत सप्ताह जब जनपद सीइओ ने कार्रवाई प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तो परौहा ने मना कर दिया।

जनपद की प्रगति प्रभावित

इस पर जनपद सीइओ ने जब उनको चेताया कि आपकी कार्यप्रणाली से जनपद की प्रगति प्रभावित हो रही है तो ब्लाक समन्वय ने अशोभनीय व्यवहार करते हुए प्रतिउत्तर दिया कि सारी जवाबदारी जनपद सीइओ की है। काम भी सीइओ को करना होगा। हम तो मानदेय लेंगे और यह आपको देना होगा। अगर मानदेय नहीं देते हैं तो आप जिम्मेदार होंगे। घटना से घबराए जनपद सीइओ ने जिला पंचायत सीइओ को पूरी जानकारी देते हुए कार्रवाई की बात कही है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले जनपद नागौद में भी जनपद सीईओ का वहां के उपयंत्री से मनमुटाव चर्चा में रहा है। इसके उकसावे के बाद वहां सचिवों ने हड़ताल शुरू कर दी थी और मामला काफी तूल पकड़ गया था।