18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस IAS अफसर पर लगा भ्रष्ट इंजीनियरों को संरक्षण देने का आरोप

गुणवत्ताहीन कार्य पर ठेकेदारों को सजा, दोषी इंजीनियरों को नोटिस देकर भूले

less than 1 minute read
Google source verification
एमपी के इस IAS अफसर पर लगा भ्रष्ट इंजीनियरों को संरक्षण देने का आरोप

एमपी के इस IAS अफसर पर लगा भ्रष्ट इंजीनियरों को संरक्षण देने का आरोप

सतना. शहर में कराए गए सड़क एवं सीसी नाला निर्माण के गुणवत्ताहीन कार्य पर निगमायुक्त अमनवीर सिंह ने संविदाकारों को नोटिस जारी कर ऐसे कार्यों को फिर कराने के निर्देश दिए थे। इन गुणवत्ताहीन कार्यों की निगरानी न करने का दोषी मानते हुए निगम के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री को नोटिस जारी किया था। अब एक माह बीतने के बाद भी इंजीनियरों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, जबकि ठेकेदारों ने घटिया निर्माण कार्य तुड़वाना शुरू कर दिया है। ऐसे में घटिया निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई और इंजीनियरों को अभयदान देने पर निगमायुक्त सवालों में घिर गए हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अतुल सिंह परिहार ने इंजीनियरों पर कार्रवाई न होने पर निगमायुक्त की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त निगम इंजीनियरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

इधर, इंजीनियरों ने रुकवाया निर्माण कार्य

रीवा रोड के चौड़ीकरण का कार्य गुणवत्ताहीन पाने पर निगमायुक्त के निर्देश पर संविदाकार ने सड़क उखाड़कर पुनर्निर्माण चालू किया था। इसे निगम इंजीनियरों ने रुकवा दिया। रीवा रोड के व्यापारियों की मांग पर निगम इंजीनियरों ने ठेकेदार को दशहरा तक कार्य न करने के निर्देश दिए थे। इंजीनियरों ने खोदी गई सड़क के किनारे सुरक्षा के लिए लगाए गए बेरिकेड्स भी हटवा दिए थे। अब दशहरा बीतने के बाद भी ठेकेदार को खोदी गई सड़क बनाने की अनुमति नहीं दी गई। इसकी सूचना संविदाकार ने निगमायुक्त को देते हुए दिशा निर्देश देने की मांग की है।