15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

satna: बोले नारायण, मैं न बचाता तो सांसद का ये लूट का साम्राज्य न बचता

मैहर सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर के लोकार्पण समारोह में सांसद पर जमकर भड़के मैहर विधायक नारायण

Google source verification

सतना। मैहर विधायक और सांसद गणेश सिंह के बीच की खाई और गहरी होती जा रही है। सविवार को एक भवन के लोकार्पण को लेकर मामला ऐसा तूल पकड़ा कि विधायक नारायण त्रिपाठी ने अब तक का सबसे तीखा हमला सांसद पर बोल दिया। विधायक नारायण त्रिपाठी ने सांसद के खिलाफ खुलकर खोला मोर्चा। कहा मैहर किसी की जागीर नही, सांसद जी आदतों से बाज नही आये तो मैहर में घुसना होगा बंद। मैहर में प्रशासन द्वारा प्रोटोकॉल का पालन न किये जाने पर भी जताई नाराजगी।

चार बार की सांसदी में दिया क्या
मैहर सिविल अस्पताल में आगमन निर्गमन द्वार, ट्रामा सेंटर के लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद के हस्तक्षेप पर बिफरे नारायण त्रिपाठी बोले सांसद जी पहले बताए कि केंद्र की कौन सी योजना मैहर में लाये। मैहर के विकास के लिए चार बार की सांसदी के दौरान क्या दिए है। मैहर ही नही जिले में बताए केंद्र सरकार की क्या सौगात दिलाये बताए जिले की जनता को। राज्य सरकार की योजनाओं विधायको के कार्यो का भूमि पूजन लोकार्पण कर विकास पुरुष बनने का दिखावा करना उचित नही। घमंड तो रावण का नही रहा तो सांसद क्या चीज है। मैं हाथ न लगाता तो तीसरी बार ही गुम गए होते। सम्मान के खिलाफ प्रोटोकॉल के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नही । राक्षसों के अंत के लिए ही नारायण का अवतार हुआ है। किसी को डरने की जरूरत नही हर स्तर पर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी।

इस तरह बिगड़ा मामला

विधायक नारायण अपने संबोधन में कहा कि अपनी विधायक निधि को मिलाकर तत्कालीन मंत्री नरोत्तम मिश्रा से यहां ट्रामा सेंटर स्वीकृत करवाया। मुख्यमंत्री से इसे स्वीकृति दिलवाई। बजट दिलवाया काम शुरू करवाया। पूरे काम की लगातार चिंता करता रहा। आज जब लोकार्पण की पूरी तैयारी हो गई तो सांसद अधिकारियों को फोन करके मना कर देते हैं कि इसका लोकार्पण मंत्री करेंगे। उन्हें यहां जाने से कहा जाता है। इस आरोप के साथ ही सांसद पर तीखा हमला बोल दिया।