18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में फिर चला बुलडोजर: गैंगरेप-लूटपाट के आरोपियों के अवैध निर्माण जमींदोज

- मैहर के खेरवा कला में प्रशासन ने की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Deepesh Tiwari

May 06, 2023

buldoger.png

सतना। मैहर थाना के खेरवा कला में शनिवार को प्रशासन ने गैंगरेप और लूटपाट के दो आरोपियों के मकान बुलडोजर चलाकर ढहा दिए। दोनों आरोपियों ने 2 मई की देर शाम बगीचे में एक महिला से सामूहिक बलात्कार किया था। दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने महिला का मंगलसूत्र और कान के झुमके लूट लिए थे। घटना के बाद राजस्व विभाग ने आरोपियों के गांव में बने मकानों की नाप कराई।

अवैध कब्जे मिलने पर शनिवार को एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा, एसडीओपी लोकेश डाबर तीन दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ आरोपियों के गांव पहुंचे और सवा 11 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। खरवा कला निवासी आरोपी अंडा तिवारी व राजा बाबू सिंह मैहर थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं।

इधर, सवा करोड़ कम मिला स्टॉक, 26 लाख की पैनाल्टी लगाई
वहीं एक अन्य मामले में जबलपुर में ट्रेडिंग एकाउंट की तुलना में एक करोड़ 25 लाख रुपए का स्टॉक कम मिलने पर स्टेट जीएसटी एंटी इवेजन ब्यूरो ने सिरेमिक प्लाजा से 25 लाख 94 हजार रुपए की टैक्स और पेनल्टी की राशि वसूल की। वहीं दूसरी टाइल्स और सेनेटरी आइटम्स विके्रता फर्म पगारिया मार्बल एंड सेरेमिक की जांच शनिवार को पांचवे दिन भी चलती रही।

स्टेट जीएसटी एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने 2 मई को दो बड़े टाइल्स कारोबारियों के सात ठिकानों पर एक साथ दबिश दी थी। वसुंधरा कॉलोनी चेरीताल में पगारिया मार्बल एंड सिरेमिक और शिवनगर जैन मंदिर के पास संचालित सिरेमिक प्लाजा की जांच की गई। शनिवार को सिरेमिक प्लाजा में जांच पूरी हो गई। यहां पर स्टॉक कम मिला। इससे विभाग को पता चला कि माल बिना बिल के बेच दिया गया। यहां बता दें, स्टेट जीएसटी टीम ने 2 मई को प्रदेश में एक साथ 18 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की थी।