5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्दलीय प्रत्यासी ने बारात घर में किया उपद्रव

हलवाइ को उसके साथियों के साथ पीटा, कोलगवां थाना में दर्ज हुआ मुकद्मा, चुनाव आयोग को भेजी गई जानकारी

1 minute read
Google source verification
file

Independent candidate fights at the procession

सतना. कोलगवां थाना क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में पहुंचे निर्दलीय प्रत्यासी ने उपद्रव करते हुए वहां मौजूद हलवाइ और उसके साथियों से मारपीट की है। बुधवार की रात हुई इस घटना के बाद पुलिस ने दो नामजद समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकद्मा कायम कर लिया है। इसकी सूचना चुनाव आयोग को भी भेजी गई है।पुलिस के अनुसार, मंगल भवन के पास हनुमान नगर नइ बस्ती में रहने वाले अमित वर्मा पुत्र अरुण वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी राम नारायण साहू, निर्दलीय प्रत्यासी पप्पू साहू समेत दो अन्य के विरूद्ध आइपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। अमित ने पुलिस को बताया कि वह संतोषी माता चौराहा के पास पवन वाटिका में खाना बनाने का काम करता है। 24 अप्रेल की रात करीब साढ़े 10 बजे साहू समाज की शादी में खाना परोस रहा था। तभी निर्दलीय प्रत्यासी पप्पू साहू, रामनारायण और उसके दो अन्य साथियों ने आकर प्लेट लगाने को कहा। आर्डर के हिसाब से 400 प्लेट लगाई थी। इसके बाद वधु पक्ष ने प्लेट लगाने को मना कर दिया था। जबकि वर पक्ष से आए आरोपियों ने इसी बात को लेकर अमित और उसके साथी दीपक व वीरेन्द्र वर्मा को गाली देना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस बीच पप्पू व उसके साथियों ने करछुल से मारपीट भी की है। शोर होने पर जितेन्द्र यादव व राम नरेश वर्मा ने बीच बचाव किया। घटना के बाद आरोपी वहां से चले गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची ता माहौल शांत कराते हुए जांच कार्रवाही शुरू कर दी गई।

वर्जन...

निर्दलीय प्रत्यासी ने साथियों ने साथ मिलकर बारात घर में मारपीट की है। कोलगवां थाना में एफआइआर दर्ज कर जांच कार्रवाही की जा रही है। इसकी सूचना चुनाव आयोग को भेजी गई है।

-रियाज इकबाल, एसपी