17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपल्स को भा रहे इंडिया के डिफरेंट डेस्टिनेशन

प्री-वेडिंग शूट के लिए विंध्य ही नहीं बल्कि भारत के बेस्ट लोकेशन का किया जा रहा चुनाव

2 min read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Dec 02, 2019

India's Best Location Selection for Pre-Wedding Shoot  

India's Best Location Selection for Pre-Wedding Shoot 

सतना. शहर में प्री वेडिंग फोटो शूट का चलन अब जोरों पर है। इन दिनों शादी समारोह शुरू हो चुके हैं, इसकी तैयारियों में कपल्स के अलावा फैमिली भी जुट गई है। खासतौर पर सात फेरे लेने वाले कपल्स प्री-वेडिंग शूट के लिए बेहद उत्साहित रहते हैं। इसके लिए कपल स्पेशली तीन से चार दिन का समय निकाल रहे हैं। विंध्य ही नहीं बजट के हिसाब से अब कपल्स भारत के कई फेमस डेस्टिनेशन में जाकर फोटो शूट करा रहे हैं। वेडिंग फ ोटोग्राफ र राज वर्मा का कहते हैं कि इस तरह की फ ोटोग्राफ ी के लिए शहर के शादी करने वाले कल्पस बेहद उत्साहित हैं। वे खुद ही नए नए डेस्टिनेशन में फोटो शूट करने की मांग करते हैं।

कंफर्ट और खूबसूरत प्लेसेस का चुनाव
वेडिंग फ ोटोग्राफ र सुमित द्विवेदी बताते हैं कि शहर के युवा दूसरे शहरों में भी ऐसी डेस्टिनेशन का चुनाव कर रहे हैं जहां घूमने के लिए मौका तो मिले ही साथ ही फोटो शूट करने के लिए कंफर्ट और खूबसूरत प्लेस भी मिल सके। वे किसी भी सूरत में लोकेशन को रिपीट नहीं करना चाहते हैं, जिसके चलते टूर एंड ट्रेवल एजेंसियों के एजेंट से संपर्क कर उनको एेसे डेस्टिनेशन पर ले जाकर प्री-वेडिंग फोटो शूट करना पड़ रहा है। प्री वेडिंग फोटो शूट कराने वाले प्रतीक गुप्ता और उनकी होने वाली वाइफ रुपाली कहती हैं कि प्री-वेडिंग फोटो शूट की बात ही कुछ और है। हाल ही में वे फैमिली के साथ जयपुर में प्री-वेडिंग फोटो के लिए पहुंचे थे। अब वे तस्वीरें जीवनभर के लिए सुरक्षित हो गई हैं। एेसी फोटो एलबम को खास बनाती है।

शहर के बाहर इन डेस्टिनेशन की मांग

वेडिंग फोटोग्राफर राज वर्मा ने बताया कि शहर के कपल अब विंध्य तक ही सीमित नहीं रह गए है। अब वे शहर के बाहर जाकर भी प्री-वेडिंग की फोटो शूट करा रहे हैं। किले, झरने, समुद्र, वोट, पहाड़ों, हर भरे जंगलों के खुले आसमान के नीचे फोटो शूट करा रहे हैं। जयपुर का हवा महल, महताब बाघ, सिटी पैलेस, किले, एम्बर पैलेस, आगरा में ताजमहल, स्वामी बाग, आगरा फोर्ट, मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, जुहू बीच, मरीन ड्राइव, एलीफैंटा गुफाएं, रायपुर, इंदौर, भोपाल, खजुराहो, ग्वालियर, जबलपुर जैसे जगहों का चुनाव कर रहे हैं। इसके लिए वे लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं।

विंध्य की ये हसीन वादियां भी फेमस

कम बजट वाले कपल्स ङ्क्षवध्य की हसीन वादियों के बीच ही प्री-वेडिंग की फोटो शूट करवा रहे हैं। बांधवगढ़ किला, गोविंदगढ़ किला, पुरवा फॉल, सजंय टाइगर रिजर्व, पन्ना उद्यान, पांडव फॉल, रामवन, चित्रकूट जैसे खूबसूरत स्थलों में प्री-वेडिंग की फोटो शूट करवाए जा रहे हैं।