18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP के अजीतेश-साक्षी के बाद MP में भी हुआ अंतर जाति विवाह, प्रेम विवाह के बाद परिवार दे रहा धमकी

- देखें क्या बोली लड़की- पन्ना जिले की रहने वाली लड़की ने भोपाल के आर्य समाज मंदिर में की थी शादी- भोपाल से लौटने के बाद रागिनी द्विवेदी पति डीडी कुशवाहा के साथ पहुंची सतना एसपी कार्यालय

2 min read
Google source verification
Inter caste marriage sakshi mishra case Panna ragini demand protection

Inter caste marriage sakshi mishra case Panna ragini demand protection

सतना। उत्तरप्रदेश में अंतर जाति विवाह पर मचा बवाल अभी डंडा नहीं हुआ कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिला निवासी रागिनी द्विवेदी ने सोशल मीडिया में सनसनी फैला दी है। बताया गया कि पन्ना जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत रहने वाली रागनी द्विवेदी और डीडी कुशवाहा ने भोपाल के आर्य समाज मंदिर में कुछ दिन पहले शादी कर ली थी। जैसे ही परिजनों को अंतर जाति विवाह की भनक लगी तो फोन में धमकी का सिलसिला चालू हो गया। कुछ दिन पहले रागिनी द्विवेदी ने एक वीडियो वायरल कर पुलिस और मीडिया से मदद की गुहार लगाई थी।

सोमवार की सुबह भोपाल से लौटने के बाद सीधे पति और पत्नी सतना एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां दोनों ने पुलिस सुरक्षा मांगी है। रागनी और डीडी कुशवाहा का आरोप है कि राजीव दीक्षित से जान का खतरा है। वे ब्राह्मण समाज के नेता है। दोनों ने पन्ना जाने से इंकार किया है। कहा भाई की बातों पर पूरा भरोसा नहीं है। सतना पुलिस ने दोनों के बयान लेने के बाद पन्ना पुलिस के अधिकारियों को मौके पर बुलाया है।

युवती ने सोशल मीडिया में मांगा संरक्षण
सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 21 वर्षीय युवती बीते दिनों अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। जिन्होंने शादी भी कर ली है। यह जानकारी प्राप्त हुई तो परिजनों ने आपत्ति दर्ज करते हुए बबाल खड़ा कर दिया। जबकि इस संबंध में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं दूसरी ओर युवती ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ही परिजनों से जान का खतरा बताया था। उसने अपने वीडियो वायरल कर पुलिस और मीडिया से संरक्षण की मांग की है। दोनों के अलग-अलग जाति वर्ग से होने के कारण युवती के परिजन विवाह को लेकर आक्रोशित हैं। इसी को लेकर उन्हें थाने का घेराव भी किया।

सिमरिया में आस-पास रहते थे दोनों के परिवार
लड़की के पिता क्षेत्र के संपन्न परिवार से हैं। इसलिए वे अपनी लड़की के प्रेमी व पति को पकड़वाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाए हुए हैं। यही कारण है कि वे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दो बार थाने का घेराव भी कर चुके हैं। उन्होंने मामले में बेटी के गुमसुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। बताया गया कि प्रेमी व अब पति दीनदयाल तत्कालीन पवई विधायक के कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर का कार्य करता था। सिमरिया में दोनों लोगों का परिवार पास में ही रहता था। वहीं से दोनों के बीच प्यार के अंकुर फूटे और धीरे-धीरे यह प्यार परवान चढ़ता गया।

बरेली विधायक की पुत्री ने भी किया था यही
बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा की शादी को लेकर हाल ही में बवाल मचा हुआ था। साक्षी ने अजितेश नाम के एक लड़के से मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद उसने अपनी और अपने पति की जान को खतरा बताते हुए एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो वायरल होने के बाद ये दोनों सुर्खियों में आ गए।