
International Nurses Day: 27 nurses excellent service award in satna
सतना। जिला अस्पताल प्रबंधन ने बेहतर परफॉरमेंस के लिए एक दर्जन से अधिक स्टाफ नर्स को उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किया है। जिला अस्पताल प्रबंधन ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस डे के मौके पर चयनित नर्स की सूची जारी है। इसमें ओपीडी, गायनी, सर्जिकल, मेडिसिन, डायलिसिस, एनआरसी सहित अन्य विभागों में पदस्थ नर्स शामिल हैं।
ये है मामला
दरअसल, जिला अस्पताल को वर्ष 2018 में दो बड़ी उपलब्धियां हासिल हुईं। इसमें मिशन कायाकल्प अभियान में जिला अस्पताल को एक्सीलेंस अवार्ड मिला। इसके अलावा प्रदेश का पहला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट भी हासिल हुआ।
नर्सिग स्टाफ ने महत्ती भूमिका का निर्वहन किया
दोनों कार्यक्रमों में नर्सिग स्टाफ ने महत्ती भूमिका का निर्वहन किया। अस्पताल प्रशासक इकबाल सिंह ने बताया, मिशन कायाकल्प और एनक्यूएएस में सभी विभागों में बेहतर सेवा प्रदान करने पर उत्कृष्ट सेवा अवार्ड के लिए नर्स का चयन किया गया।
इन्हें मिला उत्कृष्ट सेवा अवॉर्ड
मेटर्न रामकली श्रीवास्तव, हेलन दास, स्टाफ नर्स अर्चना शर्मा डायलिसिस व एमआरडी, श्वेता सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, क्वालिटी टीम, अनंबा डेंसी आईसीसीयू, श्वेता सिंह परिहार ओटी, अर्चना पटेल एएनसी-पीएनसी, विनोद दहायत शिशु रोग वार्ड, पूनम अग्रवाल वार्ड क्रमांक-१, स्नेहलता शर्मा आकस्मिक वार्ड, श्वेता सिंह ओटी, ज्योति मिश्रा पीपीओटी, पूनम मिश्रा लेबर रुम, मंजूषा द्विवेदी लेबर ओटी, लक्ष्मी नामदेव वार्ड क्रमांक-४, प्रिया पटेल सर्जिकल वार्ड, पूनम गुप्ता वार्ड क्रमांक -१, जया सोनी टीबी वार्ड, अन्नपूर्णा पाण्डेय नेत्र रोग वार्ड, लवली यादव महिला मेडिसिन वाड, पुरुंष मेडिकल वार्ड प्रज्ञा पाठक, सीमा तिवारी आइसोलेशन वार्ड, रंजना सिंह आर्थो ओटी, कल्पना मिश्रा प्राईवेट वार्ड, अर्चना गुप्ता वार्ड क्रमांक-२, रुपा सिंह पोषण पुनर्वास केंद्र, एसएनसीयू रंजना सोनी, एसएनसीयू प्रीतम तिवारी, मर्चुरी पूजा सिंह को उत्कृष्ट सेवा अवार्ड के लिए चयनित किया गया है।
कायाकल्प अभियान और एनक्यूएएस की उपलब्धि सामूहिक प्रयास का परिणाम है। सभी विभागों से उत्कृष्ट सेवा के लिए स्टाफ नर्स का चयन किया गया है।
डॉ एसबी सिंह, सिविल सर्जन
Published on:
12 May 2018 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
