
Raid on Liquor smuggler Jassa in satna
सतना. कुख्यात शराब और गांजा तस्कर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा के ठिकाने पर गुरुवार-शुक्रवार दरम्यानी रात पुलिस ने दबिश दी। यहां से करीब 35 लाख की शराब जब्त की गई, वहीं जस्सा के तीन गुर्गे सहित पांच को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। जस्सा के खिलाफ काफी दिनों बाद कोई बड़ी कार्रवाई हुई है। एसडीओपी नागौद प्रभा किरन किरो के नेतृत्व में टीआई भूपेन्द्र सिंह ने गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात पोड़ी गांव में दबिश दी। जहां एक घर से 1110 पेटी शराब जब्त की गई। इसमें देशी और विदेशी दोनों प्रकार की शराब थी।
एसडीओपी किरो के अनुसार, मुखबिर ने सूचना दी कि पोड़ी की ओर से मोटर साइकिल में शराब लेकर लोग जा रहे हैं। पुलिस ने दबिश देते हुए पकड़ा, तो उनके पास तीन पेटी शराब मिली। पूछताछ में पता चला कि युवक धर्मेन्द्र सिंह निवासी जमुना व अजय सिंह निवासी बांदा हैं। जब उनसे शराब लाने वाले स्थान की जानकारी ली गई, तो हैरान करने वाले तथ्य सामने आए। उन्होंने बताया कि पोड़ी में जस्सा एक घर में शराब रखे हुए हैं, वहीं से शराब लेकर आ रहे हैं। उसके बाद पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार करते हुए बयान दर्ज किए। साथ ही जस्सा के ठिकाने पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हुई। रात 12 बजे के बाद पुलिस टीमों को मौके की ओर रवाना किया गया। चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए पुलिस ने रात करीब तीन बजे दबिश दी। सूचना सही थी, मौके पर बड़े पैमाने पर शराब जब्त की गई।
दुकान से दूर था गोदाम
टीआई सिंह ने बताया कि रात करीब 3 बजे पुलिस टीम के साथ पोड़ी से महाराजपुर की ओर जाने वाले रास्ते में बने गोदाम में छापा मारा गया। जहां से 1190 पेटी शराब बरामद की गई। इसमें 470 पेटी देशी मसाला, 620 पेटी प्लेन, 20 पेटी अंग्रेजी शराब शामिल है। इसी गोदाम की तकवारी में लगे उमेश तिवारी (52) निवासी मड़ौर थाना मऊ जिला चित्रकूट, जितेन्द्र जायसवाल (38) निवासी थाना सोहावल जिला गाजीपुर, विवेक जायसवाल (27) निवासी करही थाना नईगढ़ी जिला रीवा को गिरफ्तार किया गया।
देशी के साथ अंग्रेजी शराब
जब पुलिस कार्रवाई शुरू हुई तो यह साबित करने का प्रयास किया गया कि गोदाम से जब्त शराब देशी शराब दुकान के लाइसेंस पर आई है। लेकिन अंग्रेजी शराब मिलने पर मामला बिगड़ गया। मौके पर मौजूद लोग ये जवाब नहीं दे पाए। उल्लेखनीय है, जस्सा की मां मीरा जायसवाल के नाम पर पोड़ी से महाराजपुर की ओर जाने वाले रास्ते में देशी शराब दुकान है।
रद्द कराएंगे लाइसेंस
अधिकारियों का कहना है कि जस्सा की मां मीरा के नाम पर जारी देशी शराब दुकान का लाइसेंस रद्द करने के लिए पत्र लिखा जाएगा। इसके साथ ही शराब के अवैध कारोबार में जस्सा के साथ लिप्त उसके साथियों की तलाश तेज कर दी गई है। आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत शराब की जब्ती बनाते हुए कार्रवाई की जा रही है।
नागौद एसडीओपी के नेतृत्व में कार्रवाही की गई है। जस्सा के ठिकाने से 1190 पेटी अवैध शराब बरामद की है। शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने प्रयास किए जा रहे हैं। जस्सा की तलाश भी तेज कर दी गई है।
राजेश हिंगणकर, एसपी
Published on:
11 May 2018 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
