
आईआरसीटीसी एरिया मैनेजन बेंजामिन
सतना. जिले के रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हंगामा मच गया जब प्लेटफार्म पर स्टॉल लगाने वाले एक संचालक और उसके स्टॉफ ने IRCTC के एरिया मैनेजर मोसिर बेंजामिन संग मारपीट कर दी। आरोप है कि स्टॉल संचालक और उसके स्टॉफ ने एरिया मैनेजर को बेरहमी से पीटा। घटना की जानकारी लगते ही जीआरपी मौके पर पहुंची तब जा कर झगड़ा शांत हुआ। घटना के बाद एरिया मैनेजर ने जीआरपी थाने में केस दर्ज कराया। इस बीच सूचना है कि स्टाल संचालक ने भी एरिया मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ऐसे में जीआरपी ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।
इस संबंध में आइआरसीटीसी के एरिया मैनेजर मोसिर बेंजामिन का कहना है कि वह प्लेटफार्म पर लगे स्टालों का निरीक्षण करने जाते रहते हैं। इसी के तहत वह रूटीन निरीक्षण के सतना पहुंचे और जनआहार के संचालक राजीव सूरी से जानकारी लेनी आरंभ की। राजीव सूरी के एक ही प्लेटफार्म में दो काउंटर है। पूछताछ के दौरान एरिया मैनेजर ने सूरी से स्टॉल काउंटर संबंधी दस्तावेज मांगे, लेकिन सूरी ने कागजात दिखाने से इंकार कर दिया। आरोप है कि वह इतने तक ही सीमित नहीं रहा और अभद्रता पर उतर आया। ऐसे में एरिया मैनेजर ने इसका प्रतिकार किया तो सूरी के मैनेजर सहित करीब 10-12 कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने किसी तरह से बचने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने घेराबंदी कर फिर से हमला कर दिया, जिसमें बेंजामिन के सिर, हाथ औौर पैर में गंभीर चोटें आई है।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंच कर जीआरपी ने मामले को शांत कराया। साथ मामले की जांच शुरू की। उसके बाद एरिया मैनेजर बेंजामिन महानगरी से जबलपुर के लिए रवाना हुए। उनके साथ हुई इस घटना की सूचना मिलते ही आइआरसीटीसी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी प्लेटफार्म पर पहुंचे और उन्हें ट्रेन से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज कराया गया।
Published on:
17 Sept 2021 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
