30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा विभाग में अंधेरगर्दी! 25 स्कूलों में सिर्फ 30 बच्चों को पढ़ा रहे 42 शिक्षक

10 शालाओं में एक भी छात्र नहीं, फिर भी 17 शिक्षक हैं पदस्थ सतना. जिले के 5 विकासखंडों में शिक्षा विभाग की बड़ी मनमानी सामने आई है। खासकर सोहावल और नागौद विकासखंड में। इन क्षेत्रों में शिक्षकों की लापरवाही के कारण कई सरकारी स्कूल बंद होने की कगार पर हैं। एजुकेशन पोर्टल 3.0 के आंकड़ों […]

2 min read
Google source verification
शिक्षा विभाग में अंधेरगर्दी! 25 स्कूलों में सिर्फ 30 बच्चों को पढ़ा रहे 42 शिक्षक

शिक्षा विभाग में अंधेरगर्दी! 25 स्कूलों में सिर्फ 30 बच्चों को पढ़ा रहे 42 शिक्षक

10 शालाओं में एक भी छात्र नहीं, फिर भी 17 शिक्षक हैं पदस्थ

सतना. जिले के 5 विकासखंडों में शिक्षा विभाग की बड़ी मनमानी सामने आई है। खासकर सोहावल और नागौद विकासखंड में। इन क्षेत्रों में शिक्षकों की लापरवाही के कारण कई सरकारी स्कूल बंद होने की कगार पर हैं। एजुकेशन पोर्टल 3.0 के आंकड़ों के मुताबिक, 25 सरकारी शालाओं में 30 बच्चों को 42 शिक्षक पढ़ा रहे हैं, जबकि 10 स्कूलों में कोई छात्र नहीं है और फिर भी 17 शिक्षक पढ़ाने जाते हैं। सोहावल और नागौद में शिक्षक एक भी छात्र नहीं होने के बावजूद स्कूलों में जाते हैं। इससे साफ है कि वे वरिष्ठ कार्यालय के आदेश का पालन नहीं कर रहे।
जहां जरूरत, वहां अध्यापक नहीं
उचेहरा, मझगवां और रामपुर बाघेलान में स्थिति कुछ बेहतर है। शिक्षा विभाग के जानकारों का कहना है कि यदि अतिशेष की काउंसङ्क्षलग सही तरीके से की जाए, तो और भी शिक्षक अतिशेष होंगे। बावजूद इसके एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर मुख्यालय द्वारा सही जानकारी नहीं भेजी जा रही। बीते माह शून्य नामांकन वाले स्कूलों को मर्ज करने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
इन 9 स्कूलों में मनमानी राज
पोर्टल के मुताबिक हनुमान सागर, हरिजन बस्ती बजरहा टोला, टेडवा बहेरा, बराह, हनुमान नगर करसरा, शाहा और हरमल्ला शाला में बच्चों की संख्या शून्य है। फिर भी यहां दो-दो शिक्षक पदस्थ हैं। हरिजन बस्ती महुआखेडा, झल्लहा और बउली टोला में शून्य बच्चों के बाद एक-एक अध्यापक बेगारी करने जाते हैं।
भटगवां में 2 बच्चों को पढ़ा रहे 3 अध्यापक
सोहावल विकासखंड के भटगवां शाला में 2 बच्चों को 3 अध्यापक पढ़ा रहे हैं। इसी तरह करतहा में दो बच्चे दो शिक्षक, तिघरा में दो बच्चे दो शिक्षक, मसनहा टोला में दो बच्चे दो अध्यापक, अहरी टोला में दो बच्चे दो अध्यापक, क्रिशियन कॉलोनी में दो बच्चे दो अध्यापक, कुमरान टोला में दो बच्चे दो अध्यापक, पिपरहा टोला में दो बच्चे दो अध्यापक, गरलगी में दो बच्चे दो अध्यापक, सप्ती माफी में दो बच्चे एक अध्यापक, बरकोनिया में दो बच्चे एक शिक्षक, बिरहुली में दो बच्चे एक शिक्षक, छोटी मनकहरी में दो बच्चे एक अध्यापक, मझोकर में दो बच्चे एक अध्यापक, गढ़ी टोला भरहुत में दो बच्चे पर एक अध्यापक की पदस्थापना की गई है।
31 तक प्रवेश की तिथि
अभी 31 जुलाई तक प्रवेश की तिथि है। इसके बाद यदि दाखिला नहीं होता, तो युक्तियुक्तकरण के तहत संकुल की दूसरी शालाओं में संबंधित शिक्षकों को पदस्थ किया जाएगा।

टीपी , जिला शिक्षा अधिकारी