
iskcon temple in satna madhya pradesh
राजेश धामी@सतना। विंध्य के पहले इस्कान मंदिर का निर्माण शहर के पन्ना रोड पर होटल यूएसए के पास शीघ्र होगा। शहर के वास्तुकार उत्तम बनर्जी ने इसके डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया है। 11,111 वर्ग फीट में बनने वाले मंदिर का निर्माण पांच चरण में होगा। प्रदेश में इस्कान मंदिरों से विंध्य का पहला मंदिर भव्य होगा। मंदिर को लेकर कई बैठकें भी हो चुकी हैं। सूत्र बताते हैं कि कृष्णभावनामृत संघ शीघ्र मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन करने जा रहा है।
भव्य सत्संग हाल बनेगा
पन्ना रोड पर मंदिर निर्माण के बाद इस रोड को हरे कृष्ण मार्ग से जाना जाएगा। मंदिर के निचले हाल में भव्य सत्संग हाल बनेगा। इस हाल में भक्तों के लिए हर सुविधाएं रहेंगी। देश के कोने-कोने में स्थित इस्कान मंदिर की तर्ज पर बनने वाले मंदिर की भव्यता अलग से दिखेगी।
विशाल प्रसादम् कक्ष का होगा निर्माण
मंदिर में एक विशाल प्रसादम् कक्ष का निर्माण होगा जिसमें बाहर से आने वाले भक्तों, संतों और ब्रह्मचारियों को प्रसाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी। मंदिर में गेस्ट हाउस का भी निर्माण किया जाएगा। जिसमें इस्कान के पेट्रोन लाइफ मेम्बर, संरक्षक, सदस्य जो सारी दुनिया से होते हैं, बाहर से आने वाले विदेशी भक्तों और भारत के विभिन्न भागों से आने संरक्षक सदस्यों, भक्तों एवं संतों के लिए यहां पर रुकने की पूरी व्यवस्था रहेगी। इसके साथ मंदिर में एक विशाल लाइब्रेरी, बुक स्टाल भी बनाया जायेगा।
कई चरणों में होगा मंदिर का निर्माण
इस्कान मंदिर में भव्यता लाने कई चरणों में निर्माण कराया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रदेश में इस्कान के भव्य मंदिरों में उज्जैन, इंदौर में स्थित मंदिर भव्य है। वहीं प्रदेश में जबलपुर, नरसिंहपुर, ग्वालियर एवं भोपाल सहित अन्य स्थानों पर मंदिरों का निर्माण कार्य जारी है।
मंदिर में गौरा-निताई की मूर्ति स्थापित होगी
मंदिर में गौरा-निताई भी मूर्ति रहेगी। बाहर के हिस्से में बड़ी सुन्दरता से बनाया जायेगा। साथ ही मंदिर के भीतर भगवान कृष्ण के जीवन की घटनाओं को खूबसूरती से पेश किया जायेगा।
कमेटी में 35 सदस्य
मंदिर निर्माण को लेकर कमेटी का गठन हो चुका है। कमेटी में शहर के 35 सदस्य बीते कई वर्षों से काम कर रहे हैं।
Published on:
28 Jul 2018 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
