23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सम्मेद शिखर सम्मान में उतरा जैन समाज, निकाली रैली, पन्नीलाल चौक पर आमसभा

जैन समाज के लोगों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, केंद्र सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग

2 min read
Google source verification
Jain society landed in honor of Sammed Shikhar

Jain society landed in honor of Sammed Shikhar

सतना. जैन समुदाय के प्रमुख आस्था के केंद्र झारखंड स्थित सम्मेद शिखर तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने का विरोध पिछले कई दिनों से देशभर में समाज द्वारा किया जा रहा है। सतना में श्रीदिगंबर व श्वेतांबर जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रैली निकाली गई। संपूर्ण जैन समाज ने सम्मेद शिखर तीर्थक्षेत्र को सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में झारखंड सरकार, केंद्र सरकार एवं राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया है।

पन्नीलाल चौक में सभा
दिगंबर जैन समाज के लोग सरस्वती भवन और श्वेतांबर समाज के सदस्य महावीर भवन में एकत्रित हुए। इसके बाद पैदल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद सभी पन्नीलाल चौक पर एकत्रित होकर इस मुद्दे पर चर्चा की। अध्यक्ष डॉ अरङ्क्षवद सराफ, मंत्री अंशुल जैन, मनोज पांड्या, डॉ राकेश जैन, प्रमोद जैन, प्रसन्न जैन, संदीप जैन, प्रभात जैन, आनंद जैन, रविन्द्र जैन, पीयूष जैन लप्पू, मिलन जैन, बाहुबली जैन, पार्षद पी के जैन, श्वेतांबर समाज के मंत्री प्रशांत जैन एवं समाज से गुणवंत शाह, योगेश वोरा, संकेत सेठ, जयकांत वोरा, राहुल वोरा, जतिन शाह मौजूद रहे।

IMAGE CREDIT: patrika

2019 में सरकार ने की थी अनुशंसा
संदीप जैन ने बताया कि सम्मेद शिखर तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने की पहल झारखंड सरकार ने 2019 में की थी, राज्य सरकार ने उसी वक्त इसकी अनुशंसा भी कर दी थी। अब केंद्र सरकार ने इसे पर्यटन क्षेत्र बनाने की घोषणा कर दी है। ऐसे तीर्थ स्थल में कुठाराघात नहीं होना चाहिए, इस निर्णय को जल्द से जल्द वापस लिया जाना चाहिए।