19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली चोरी पकड़ी तो कनिष्ट अभियंता का गला दबाया

रामपुर बाघेलान के मतहा गांव का मामला, जानकारी देने से बचती रही थाना पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification
News : Crime

Old rivalry: beaten young man on the way

सतना. राजस्व वसूली और विद्युत चोरी के प्रकरण बनाने के लिए निकले कनिष्ट अभियंता ने जब बिजली चोरी पकड़ी तो उनका गला दबाकर जान से मार देने की धमकी दी गई। मंगलवार को यह घटना रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के मतहा गांव में हुई। पीडि़त कनिष्अ अभियंता नीलेश कुमार कघरिया पुत्र हरेन्द्र कघरिया (30) ने इसकी शिकायत रात करीब पौने 9 बजे थाने में दर्ज कराई है। लेकिन पुलिस उन्हें एफआइआर की कॉपी नहीं दे सकी। दूसरी ओर थाना पुलिस इस अपराध की जानकारी मीडिया को देने से बचती रही।
इस मामले में विद्युत कंपनी के कनिष्ट अभियंता नीलेश कुमार ने बताया कि वह सज्जनपु में पदस्थ हैं। मंगलवार को अपने स्टॉफ रूपेश पटेल, जीतराम, राजेश कुशवाहा के साथ राजस्व वसूली और विद्युत चोरी की जांच करने निकले थे। जब उन्होंने मतहा गांव में दिवाकर सिंह के यहां बिना कनेक्शन बोर चलते पाया तो उसका प्रकरण बनाने लगे। तभी दिवाकर पहुंचा और उसने जेई का गला दबाकर जातिगत अपमानित किया। इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई। शिकायत के बाद पुलिस ने पीडि़त जेई का मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस ने नीलेश को एफआइआर की कॉपी तो नहीं दी लेकिन इतना जरूर बताया कि उनकी रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 186, 353, 332, 294, 506 के तहत अपराध कायम किया है।