
Jewelry bag stolen from bus
सतना. बस स्टैण्ड में बस बदलने के बीच एक परिवार का गहनों का बैग चोरी हो गया। रविवार की दोपहर हुई इस घटना के बाद पीडि़त ने जब थाना कोलगवां में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बस के चालक और कंडक्टर को थाने में तलब करते हुए पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, बिरसिंहपुर के राजेश गुप्ता अपने परिवार के साथ सतना बस स्टैण्ड से बिरसिंहपुर जाने के लिए बस एमपी 19 पी 2292 में सवार हुए। कंडक्टर ने बैग और भारी सामान पीछे डिग्गी में रखने को कह दिया। एेसे में राजेश ने अपने बैग डिग्गी में रखवा दिए। कुछ देर बाद सवारियों को कहा गया कि यह बस नहीं जाएगी। दूसरी बस में सवार होने के लिए जब राजेश ने डिग्गी से अपने बैग निकाले तो एक बैग गायब था। इस बैग में नकदी व गहने रखे हुए थे। बस स्टैण्ड में हंगामे के बाद जब ुपलिस पहुंची तो मामले की शिकायत की गई। पुलिस ने बस के चालक और कंडक्टर मुकेश कुमार गर्ग को पूछताछ के लिए थाने में बैठाया है।
Published on:
19 May 2019 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
