
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विवादों में घिर गए
एमपी में विधानसभा चुनावों में जीत के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सतना से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया। नड्डा चित्रकूट पहुंचे और भगवान कामतानाथ की पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मिचकुरियन में जनसभा को संबोधित किया और जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना किया। बाद में जेपी नड्डा ने चित्रकूट में बंद कमरे में रणनीतिक चर्चा भी की। इस बीच यहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विवादों में घिर गए।
कार्यक्रम में शामिल होने कैलाश विजयवर्गीय भी चित्रकूट पहुंचे थे। अल्प प्रवास पर आए विजयवर्गीय भगवान कामतानाथ स्वामी की पूजा करने पहुंच गए और यहीं से विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने भगवान कामतानाथ स्वामी की परिक्रमा जूते पहनकर की। इसका वीडियो भी वायरल हो गया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने विजयवर्गीय रविवार को चित्रकूट आए थे। वे सुबह 10 बजे भगवान कामतानाथ स्वामी के दर्शन करने पहुंचे। परिक्रमा पथ पर वे जूते पहने रहे। इसका वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए।
विजयवर्गीय के जूते पहनकर परिक्रमा करने पर चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने तंज कसा। उन्होंने कहा, पवित्र स्थल पर जूते पहनकर चलना घोर निंदनीय है। ये वो भूमि है जहां प्रभु श्रीराम नंगे पांव चले हैं। श्रीराम का नाम लेने वालों को श्रीराम का अहसास करना सीखना होगा।
बंद कमरे में हुई रणनीतिक चर्चा
इधर मिचकुरियन की जनसभा और जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में चित्रकूट में बंद कमरे में रणनीतिक चर्चा हुई। बैठक लगभग एक घंटे चली। पहले बैठक खजुराहो में होनी थी। लेकिन, कई सदस्य पहुंच नहीं पा रहे थे। लिहाजा, तय किया गया कि बैठक चित्रकूट स्थित डीआरआइ परिसर में होगी। बैठक में सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेन्द्र यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे।
Published on:
04 Sept 2023 08:35 am

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
