16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

MP पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 2 घंटे में लापता दो बच्चों को किया बरामद

MP पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 2 घंटे में लापता दो बच्चों को किया बरामद

Google source verification

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत चित्रकूट में गुमे दो बच्चों को एमपी पुलिस ने तत्परता दिखाए हुए दो घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया है। जानकारी अनुसार रविवार सुबह करीब 8 बजे मोतीलाल गौतम पिता देवनारायण 35 वर्ष निवासी आरोग्यधाम ने नयागांव थाना पुलिस को बच्चों के गुमने की सूचना दी। पुलिस को बताया कि उसका 6 वर्षीय बालक दीपक गौतम और उसके रिश्तेदार का लड़का श्रीराम पांडेय पिता सभाकांत 13 वर्ष निवासी ग्राम खुटहा घर के सामने खेल रहे थे।

जो सुबह अचानक से गायब हो गए हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद नयागांव पुलिस की एफआरबी 100 डायल वाहन एवं रहवासियों की मदद से खोजबीन शुरू की। 2 घंटे के अंदर ही पुलिस ने घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर रामघाट के पास में दोनों बच्चों को बरामद कर राहत की सांस ली।