
,,
सतना. छोटी जया किशोरी..जी हां इसी नाम से सतना की रहने वाली एक कथा वाचक इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है। जया किशोरी की ही तरह दिखने वाली 17 साल की पलक किशोरी का कथावाचन का अंदाज भी जया किशोरी की ही तरह है जो लोगों को खासा पसंद आता है। हालांकि अभी तक पलक किशोरी ने ज्यादा कथाएं नहीं की हैं लेकिन जो चुनिंदा कथाएं की हैं उनमें खासी भीड़ उन्हें सुनने के लिए पहुंची है।
कौन हैं पलक किशोरी ?
'छोटी जया किशोरी' के नाम से वायरल हो रहीं पलक किशोरी महज 17 साल की हैं और सतना के मुख्तियारगंज, महाराणा प्रतापनगर की रहने वाली हैं। वह 12वीं कक्षा की छात्रा हैं। पलक किशोरी के पिता का नाम संतोष मिश्रा है और मां का नाम आराधना मिश्रा है। पलक किशोरी ने भागवत की पढ़ाई नहीं की है लेकिन फिर भी अभी तक वो दो भागवत कथाएं और 3 कृष्ण प्रवचन कर चुकी हैं। जया किशोरी की ही तरह पलक किशोरी की कथा सुनने के लिए हजारों लोगों की भीड़ आती है। उनके संगीतमय कथावाचन के लोग दीवाने हैं।
जया किशोरी को मानती हैं आइडियल
मशहूर कथावाचक जया किशोरी को पलक किशोरी अपनी आइडियल मानती हैं। पलक का कहना है कि जया किशोरी की कथावाचन की शैली से वो काफी प्रभावित हैं और जया किशोरी के वीडियो देखकर ही उन्हें कथावाचन की प्रेरणा मिली है। यही वजह है कि उनकी कथावाचन की शैली भी जया किशोरी से मिलती जुलती है और लोग उन्हें इसी कारण से छोटी जया किशोरी भी बुलाते हैं। पलक ने ये भी बताया कि उन्होंने पहली बार 2021 में नवरात्रि के पर्व में कथावाचन किया था और वो बचपन से ही भगवान श्रीकृष्ण की भक्त हैं।
देखें वीडियो- मां की ममता की अनोखी तस्वीर
Published on:
11 Jun 2023 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
