26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जया किशोरी को ‘टक्कर’ दे रही 17 साल की पलक किशोरी, जानिए कौन हैं ?

भागवत की पढ़ाई नहीं की फिर भी कथावाचन करती हैं पलक किशोरी...

2 min read
Google source verification
jaya_kishori.jpg

,,

सतना. छोटी जया किशोरी..जी हां इसी नाम से सतना की रहने वाली एक कथा वाचक इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है। जया किशोरी की ही तरह दिखने वाली 17 साल की पलक किशोरी का कथावाचन का अंदाज भी जया किशोरी की ही तरह है जो लोगों को खासा पसंद आता है। हालांकि अभी तक पलक किशोरी ने ज्यादा कथाएं नहीं की हैं लेकिन जो चुनिंदा कथाएं की हैं उनमें खासी भीड़ उन्हें सुनने के लिए पहुंची है।

कौन हैं पलक किशोरी ?
'छोटी जया किशोरी' के नाम से वायरल हो रहीं पलक किशोरी महज 17 साल की हैं और सतना के मुख्तियारगंज, महाराणा प्रतापनगर की रहने वाली हैं। वह 12वीं कक्षा की छात्रा हैं। पलक किशोरी के पिता का नाम संतोष मिश्रा है और मां का नाम आराधना मिश्रा है। पलक किशोरी ने भागवत की पढ़ाई नहीं की है लेकिन फिर भी अभी तक वो दो भागवत कथाएं और 3 कृष्ण प्रवचन कर चुकी हैं। जया किशोरी की ही तरह पलक किशोरी की कथा सुनने के लिए हजारों लोगों की भीड़ आती है। उनके संगीतमय कथावाचन के लोग दीवाने हैं।

यह भी पढ़ें- पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा का पहला दिन, बोले-घर में बनाओगे अनुशासन तो पैदा नहीं होगा दुशासन

जया किशोरी को मानती हैं आइडियल
मशहूर कथावाचक जया किशोरी को पलक किशोरी अपनी आइडियल मानती हैं। पलक का कहना है कि जया किशोरी की कथावाचन की शैली से वो काफी प्रभावित हैं और जया किशोरी के वीडियो देखकर ही उन्हें कथावाचन की प्रेरणा मिली है। यही वजह है कि उनकी कथावाचन की शैली भी जया किशोरी से मिलती जुलती है और लोग उन्हें इसी कारण से छोटी जया किशोरी भी बुलाते हैं। पलक ने ये भी बताया कि उन्होंने पहली बार 2021 में नवरात्रि के पर्व में कथावाचन किया था और वो बचपन से ही भगवान श्रीकृष्ण की भक्त हैं।

देखें वीडियो- मां की ममता की अनोखी तस्वीर