
एनेस्थेटिक की कमी ने टाले रूटीन ऑपरेशन, अब मरीज परेशान
जिला अस्पताल में केवल इमरजेंसी ऑपरेशन
सतना. जिला अस्पताल में एनेस्थेटिक विशेषज्ञों की कमी के कारण सर्जरी सेवाएं गड़बड़ा गई हैं। सामान्य और आर्थो विभाग के रूटीन के सारे ऑपरेशन स्थगित कर दिए गए हैं। केवल आपात ऑपरेशन को ही अंजाम दिया जा रहा है। महिला रोग विभाग में गर्भवती महिलाओं की सामान्य के साथ सीजर ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी कराई जा रही है। इससे प्रसूति सेवाएं सुचारू हैं।
सात में से चार ही एनेस्थेटिक विशेषज्ञ
अस्पताल में वर्तमान में सात एनेस्थेटिक थे। इनमें एक 10 अप्रेल तक अवकाश पर हैं। एक अन्य प्रसूति अवकाश पर हैं, तो तीसरी ने हाल ही में इस्तीफा दिया है। ऐसे में अस्पताल में चार एनेस्थेटिक ही उपलब्ध हैं, जो कम पड़ रहे हैं। इस कारण रूटीन सर्जरी स्थगित की गई है। ऐसे में हर सोमवार और बुधवार को सामान्य सर्जरी के तौर पर होने वाले 10-10 ऑपरेशन, मंगलवार और शनिवार को ऑर्थोपेडिक के 5-5 ऑपरेशन तथा बच्चेदानी के रोजमर्रा के लगभग 5 ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं।
अपेंडिक्स का ऑपरेशन टला
रामनगर की कौशल्या पति मोहन का अपेंडिक्स का ऑपरेशन इस शनिवार को भी टल गया। काफी समय से अपेंडिक्स के दर्द से परेशान कौशल्या की पिछले सप्ताह भी सर्जरी टल गई थी। इसी तरह सोमवार को हार्निया से ग्रसित रामकुमार पिता रामधनी कोल की सर्जरी भी नहीं हो सकी। डॉक्टरों ने सोमवार का वादा किया था, लेकिन एनेस्थेटिक के अभाव के कारण मरीज को फिर अगले सप्ताह तक के लिए इंतजार करने के लिए कह दिया गया।
इन्होंने दिया इस्तीफा
एनस्थेटिक विभाग से डॉ अंकिता ङ्क्षसह ने इस्तीफा दिया है। इससे पहले कैंसर सर्जन डॉ विनीत तिवारी, न्यूरोसर्जन डॉ निशांत श्रीवास्तव, फॉरेंसिक मेडिसिन के डॉ पवन वानखेड़े और चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ विनीत साहू भी इस्तीफा दे चुके हैं।
रूटीन सर्जरी बंद की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई
एनेस्थेटिक की कमी के कारण रूटीन सर्जरी बंद है। इसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जैसा मार्गदर्शन मिलेगा, उस अनुसार कार्य किया जाएगा।
डॉ मनोज शुक्ला, सिविल सर्जन
एक डॉक्टर मैटरनिटी लीव, एक छुट्टी पर और एक ने इस्तीफा दिया है। इस कारण रूटीन सर्जरी नहीं हो पा रही। इमरजेंसी सर्जरी कोई भी प्रभावित नहीं हो रही। चार डॉक्टर लगातार इमरजेंसी ड्यूटी में दे रहे हैं।
डॉ वीना कछवाहा, एचओडी एनेस्थेटिकल, जीएमसी
Published on:
08 Apr 2025 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
