17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशि आहरित कर लाड़ली की किस्त नहीं की जमा, महिला सशक्तिकरण अधिकारी को 5 दिन का अल्टीमेटम, नहीं तो…

लाड़ली लक्ष्मी योजना: महिला सशक्तिकरण महकमे की लापरवाही

less than 1 minute read
Google source verification
ladli laxmi yojana

ladli laxmi yojana

सतना। महिला सशक्तिकरण महकमे की ओर से लाड़ली लक्ष्मी योजना में जमकर लापरवाही की जा रही है। जिम्मेदारों द्वारा संभावित राशि आहरित करने के बाद भी लाड़ली लक्ष्मी योजना की किस्त निधि में नहीं जमा की गई है। संचालक ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास और जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी से नाराजगी जताकर राशि निधि में जमा करने पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है। निर्देशित किया है कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए।

ये है मामला
दरअसल, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत हितग्राहियों के स्वीकृत प्रकरणों की किस्त वर्ष 2014 से 2018-19 तक कुल संभावित राशि आहरित कर ली गई है। लेकिन यह निधि में जमा नहीं की गई। संचालक महिला सशक्तिकरण छोटे सिंह ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास और जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को 31 अक्टूबर तक राशि जमा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। संचालक ने शेष राशि का प्रपत्र भी भेजा है। यह भी कहा कि इस कार्य को पहली प्राथमिकता के साथ शीघ्र किया जाए। कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

सबसे ज्यादा किस्त सीधी में बाकी
संभाग में सबसे ज्यादा लाड़ली लक्ष्मी योजना की किस्त निधि में सीधी जिले में जमा नहीं की गई हैं। यहां हितग्राहियों की 815.70 लाख रुपए की किस्त जमा नहीं की गई है। सिंगरौली में 545.34, सतना में 317.46 और रीवा में सबसे कम 227.10 किस्त निधि में जमा नहीं की गई है। जबकि लाड़ली लक्ष्मी योजना के संभाग में सबसे ज्यादा 41578 प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं।