
Lady Dawns Terror in satna love jihad kya hai love jihad ka matlab
सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर में इन दिनों एक लेडी डॉन का आंतक है। बताया गया कि ये लेडी डॉन मर्दों की भांति लोगों पर जुल्म ढहा रही है। कोई विरोध करता है तो एक दर्जन गुर्गों के साथ धमक पड़ती है। एक ऐसा ही मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक स्थित बनारसी होटल का सामने आया है। पुलिस द्वारा एकत्र किए गए सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश युवती अपने एक दर्जन साथियों के साथ होटल के पास पहुंची और एक युवक को लाठी और डंडे से पीटने लगी।
युवक के एक रिस्ते के भाई ने बीच-बचाव किया तो उसको भी लेडी डॉन ने जमकर पीटा। करीब 8 मिनट तक सभी आरोपी पीडि़त को मवेशियों की भांति दौड़ा-दौड़ाकर पीटते रहे। जब आसपास के कई लोगों ने बीच-बचाव किया तो लेडी डॉन धमकाते हुए मौके से फरार हो गई। सूत्रों की मानें तो ये पूरा मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ है।
क्या है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक 3 जून की सुबह करीब 11.45 बजे राहुल श्रीवास्तव पिता चन्द्रभान 26 वर्ष निवासी जयस्तंभ चौक अपने एक ममेरे भाई शिवांग के साथ बनारसी होटल के पास खड़ा था। तभी मामा की लड़की मुस्कान श्रीवास्तव अपने एक साथी साहिल खान के साथ बाइक से पहुंची। देखते ही देखते आधा दर्जन और साथी पहुंचे और लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। ममेर भाई ने बीच बचाव किया तो उसकी भी बेरहमी से पिटाई की।
सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे
8 मिनट बाद आसपास के अन्य लोगों ने मुस्कान श्रीवास्तव सहित उसके दोस्तों को खदेड़ा तो मौके से फरार हो गए। पीडि़त ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर मुस्कान श्रीवास्तव और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे है। जिसमे लेडी डॉन अगुआ होकर दोनों के साथ मारपीट कर रही है।
दूसरे धर्म के लड़के के साथ रह रही युवती
पुलिस सूत्रों की मानें तो उक्त लड़की का पूरा मामला लव जिहाद से जुड़ा है। पीडि़त का परिवार नहीं चाहता था कि वह लड़की दूसरे धर्म के लड़के के साथ रहे। लेकिन लड़की को ये बात नागवार गुरूरी और राह में रोड़ा बन रहे भाइयों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
Published on:
07 Jun 2019 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
