21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक सवार बदमाशों ने रात 9.30 बजे दुकान में घुसकर की लूटपाट, एक बाइक पर आए थे चार बदमाश

जवाहर नगर मुख्य मार्ग पर वारदात से खिंचा सनाका: बदमाशों को नहीं पुलिस का खौफ, सरेआम दे रहे घटनाओं को अंजाम

2 min read
Google source verification
late night robbery in Satna city

late night robbery in Satna city

सतना। शहर में बदमाशों के मन में इन दिनों पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा। सरेआम बदमाश दुकान में घुसकर लूट करने से भी नहीं भय खा रहे। ऐसा ही मामला रविवार को जवाहर नगर मुख्य मार्ग स्थित एक दुकान में रात साढ़े 9 बजे के लगभग देखने को मिला। चार बाइक सवारों ने दुकान में घुसकर संचालक से मारपीट कर काउंटर पर रखे रुपए लूट लिए और नौ-दो-ग्यारह हो गए।

बिरला रोड पर बाइकर्स गैंग के हवाई फायर का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि सोमवार को एक और लूट की घटना सामने आ गई। बाइक सवार चार लोगों ने जवाहर नगर मुख्य मार्ग स्थित दिव्य साइबर प्लेनेट में घुसकर लूटपाट की। संचालक मानस त्रिपाठी ने बताया कि उनके साइबर कैफे में रात 9.30 बजे के करीब तीन लोग आए। उस वक्त वे दुकान बंद ही कर रहे थे।

दो युवकों ने उन्हें धक्का दे दिया
युवकों ने मेमोरी कार्ड मांगा। संचालक के अनुसार जब वे मेमोरी कार्ड निकालने लगे तो इनमें से एक युवक काउंटर खोलकर उसमें रखी नोट की गड्डी निकालने लगा। काउंटर खुलने की आवाज जैसे सुनाई दी तो संचालक उधर मुड़ा और युवकों को काउंटर से नोट निकालते देख लिया। जैसे ही संचालक चिल्लाते हुए उन्हें रोकने के लिए आगे बढ़ा तो दो युवकों ने उन्हें धक्का दे दिया।

कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री गिर गई
इस छीनाझपटी में काउंटर पर रखे कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री गिर गई। इसके बाद भी संचालक ने जब एक को पकड़ लिया तो दूसरे युवक ने तेजी से मारते हुए धक्का दिया। इस पर संचालक जमीन पर गिर गए। और तीनों युवक भाग कर बाहर पहुंचे। बाहर उनका चौथा साथी गाड़ी स्टार्ट कर खड़ा था। तीनों तेजी से बैठे और धवारी चौराहे की ओर भाग निकले।

5 हजार से ज्यादा की लूट, बाइक नंबर याद
साइबर कैफे संचालक मानस त्रिपाठी ने बताया कि युवक 50 की गड्डी लूट कर भागे हैं। उनके अनुसार 5 हजार से ज्यादा की लूट हुई है। उन्होंने बताया कि युवकों ने 10 की गड्डी को नहीं छुआ। संचालक त्रिपाठी ने बताया कि उसने युवकों की बाइक का नंबर पढ़ लिया है। यह नंबर एमपी 19 एमक्यू 1784 है। इस लूट में शामिल एक युवक लाल शर्ट और नीली जींस पहना था। संचालक ने सभी युवकों को देखने पर पहचान लेने की बात कही है।

पहुंची पुलिस...
बताया गया कि लूट की सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची थी। कुछ जांच पड़ताल और घटना की जानकारी लेकर चली गई है। माना जा रहा कि युवक चौराहे पर लगे पुलिस के कैमरे में कैद हुए होंगे।