
उधार की बिजली से रोशन सतना के पुलिस थाने
सतना. बिजली बिल की 100 फीसदी वसूली के लिए बिजली कंपनी द्वारा एक हजार से अधिक बिल बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं तो सरकारी कार्यालयों पर लाखों रुपए बिल बकाया होने के बाद भी बिजली अफसर उनसे वसूली करने में असमर्थ दिख रहे हैं। शहर संभाग में बिजली के सबसे बड़े बकायेदारों में पुलिस विभाग के कार्यालय टॉप पर हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित शहर के सभी थाने उधार की बिजली से रोशन हो रहे हैं। बिजली बिल बकायादारों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहर में पहले नंबर पर है। इस कार्यालय का 9.80 लाख रुपए बिजली बिल बकाया है। पुलिस थानों से बकाया बिल वसूलने बिजली कंपनी के अधिकारी हर माह नोटिस जारी कर रहे हैं, इसके बावजूद थानों का बकाया बिल जमा नहीं हो रहा। 31 जनवरी तक शहर के पुलिस थानों पर 35.62 लाख रुपए बिजली बिल बकाया है, जो शहर में सर्वाधिक है।
पुलिस वाले रो रहे बजट का रोना
बिल जमा न करने वाले आम उपभोक्ताओं को पकड़ कर जेल भेजने वाली पुलिस अपना बिजली बिल स्वयं नहीं भर रही। बिल के बड़े बकायेदारों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहर में पहले नंबर पर है। इसके बाद सीएसपी ऑफिस व शहर के थाने आते हैं। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि थाना प्रभारी बजट न होने की बात कह रहे हैं। बिजली बिल का बजट स्वीकृत कराने गृह विभाग को पत्र लिखा गया है। पुलिस प्रशासन को मार्च तक बिल का पूरा भुगतान करने को कहा गया है। इसके बाद भी यदि बिल जमा नहीं हुआ तो थानों की बिजली कट सकती है।
शिक्षा विभाग का 7 लाख बकाया
थानें हो या शहर के दूसरे सरकारी कार्यालय, सभी विभाग उधार की बिजली से काम चला रहे हैं। बिल बकायेदारों में शिक्षा विभाग दूसरे नंबर पर है। डीइओ कार्यालय सहित शहर में स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालयों का सात लाख रुपए से अधिक का बिल बकाया है। लोक निर्माण विभाग भी बड़े बकायेदारों में शामिल है। इस विभाग में 5 लाख रुपए से अधिक का बिल बाकी है, जिसे वसूलने बिजली अधिकारी सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं।
सबसे अधिक बिजली बिल पुलिस थानों का बकाया है। वसूली के लिए थाना प्रभारियों को बार-बार नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अधिकारी बजट न होने की बात कह रहे हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से गृह विभाग को बजट उपलब्ध कराने पत्र लिखा है। सरकारी कार्यालय हैं, मार्च तक बिल का भुगतान हो जाएगा। इसलिए बिजली नहीं काटी जा रही।कार्यपालन यंत्री शहर
किस पर कितना बकाया
ऑफिस बकाया राशि
एसपी कार्यालय 9,80,993
सीएसपी कार्यालय 4,50,277
सिटी कोतवाली 5,78,940
कोलगवां थाना 3,63,821
सिविल लाइन थाना 2,61,555
महिला थाना 25,399
Published on:
24 Feb 2020 12:49 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
