8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमिर खान की तरह आया और यहां भी ‘फिरकी’ ले गया कौनो ‘पीके’, हर कोई हैरान

MP NEWS: फिल्म पीके की ही तरह सतना कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ वाक्या, लोग कह रहे 'ई तो रॉन्ग नंबर है फिरकी ले गया कौनो पीके...।'

2 min read
Google source verification
satna collectorate

MP NEWS: आमिर खान की सुपरहिट फिल्म पीके तो सभी ने देखी है, इस फिल्म के एक सीन में आमिर खान एक पेड़ के नीचे पत्थर रखकर कुछ पैसे चढ़ाते हैं और फिर कुछ ही देर में वहां पर लोगों की लाइन लगना शुरू हो जाती है। ये तो फिल्म थी लेकिन ऐसा ही एक वाक्या मध्यप्रदेश के सतना में सामने आया है। यहां कलेक्ट्रेट में कौनो पीके फिरकी ले गया है..जिसकी चर्चा जोरों पर है। दरअसल कलेक्ट्रेट में भी पीपल के पेड़ के नीचे कोई भगवान की स्थापना कर गया है।

कलेक्ट्रेट में कौन ले गया फिरकी ?


सतना में कलेक्ट्रेट में आने जाने वाले लोग और कर्मचारी उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने कलेक्ट्रेट पार्किंग में लगे पीपल के पेड़ के नीचे भगवान की स्थापना हुई देखी। बकाया पेड़ के नीचे भगवान की स्थापना की गई है और धूप-अगरबत्ती व फूल चढ़ाए गए हैं। हैरानी की बात ये है कि पेड़ के नीचे भगवान की स्थापना की इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता। जबकि कलेक्ट्रेट में हर वक्त सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते हैं। जब इसके बारे में कर्मचारियों से पूछा गया तो कुछ ने तो जानकारी न होने की बात कही वहीं एक कर्मचारी ने कहा कि ई तो रॉन्ग नंबर है कौनो पीके फिरकी ले गया है।

यह भी पढ़ें- हे प्रभु ! हे हरिराम ये क्या हुआ…गोलगप्पे में निकली हड्डी, देखें वीडियो

कलेक्ट्रेट में बना हुआ है पहले से मंदिर


बता दें कि कलेक्ट्रेट में पहले से ही मंदिर बना हुआ है जिसमें हनुमान जी विराजे हुए हैं। लेकिन अब किसी ने कलेक्टर पार्किंग के ठीक सामने शिवजी की स्थापना कर दी है। इतना ही नहीं बकायदे टीका, चंदन, फूल, बेलपत्र और धूप बत्ती भी लगाई है। इतना सब कुछ हो गया और यहां मौजूद गार्ड और अन्य सरकारी अमले को पता नहीं चला। बहरहाल कुछ लोगों का ये जरूर कहना है कि सावन का महीना चल रहा है तो किसी आस्थावान ने शिवजी स्थापित कर दिए हैं। कलेक्ट्रेट का भला होता रहेगा।