21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी-नागपुर हाइवे पर बिखरे नोटों से जुड़ रही एटीएम ब्लास्ट की कड़ी

बम्हनी में चलती कार से हवा में लहराते हुए सड़क पर फैले नोट, एटीएम ब्लास्ट के अपराधियों को पकडऩे बनाई स्पेशल टीम, डीएसपी महिला सेल के नेतृत्व में चल रही जांच, जेल में बंद अपराधियों से पूछताछ करने पहुंचे अफसर

2 min read
Google source verification
Link of ATM blast linking notes scattered on Seoni-Nagpur highway

Link of ATM blast linking notes scattered on Seoni-Nagpur highway

सतना. सिवनी-नागपुर हाइवे किनारे स्थित बम्हनी ग्राम के पास सड़क पर चलती कार से अचानक पांच-पांच सौ रुपए के नोट हवा में लहराते हुए सड़क पर फैल गए। नोट हवा में फेंकने वाले कार सवार बिना रुके फर्राटा मारते आगे बढ़ गए। सड़क पर नोट देख आस पास के लोग उसकी तरफ बढ़े और इक_ा करने लगे। इसकी सूचना मिलने पर लखनवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मामला कुरई थाना क्षेत्र का होने से पुलिस लौट आई। उधर इसकी जानकारी मिलते ही अलटज़् हुई कुरई पुलिस ने कार की घेराबंदी कर पकड़ लिया। कार में सवार सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आशंका बनी है कि जो नोट कार सवारों ने फेंके हैं वो बिरसिंहपुर के एटीएम से लुटे हो सकते हैं।
जांच में जुटी है पुलिस
एटीएम में धमाका कर उसे लूटने वाले गिरोह तक पहुंचने के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने स्पेशल टीम बनाई है। जिसका नेतृत्व डीएसपी महिला सेल गौरी शंकर अहिरवार करेंगे। उनके साथ डीएसपी ख्याति मिश्रा भी रहेंगी। शनिवार के तड़के हुई वारदात के अगले दिन रविवार को एडिशनल एसपी सुरेन्द्र कुमार जैन नेे घटना स्थल का मुआयना कर अब तक की जांच कार्रवाही का ब्योरा लेते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। लेकिन अब तक अपराधियों के बारे में कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।
दमोह से लौटी टीम
एसपी ने बताया कि एटीएम ब्लास्ट करने वाले गिरोह तक पहुंचने के लिए डीएसपी जीएस अहिरवार, ख्याति मिश्रा के साथ सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक एसपीएस चंदेल, मझगवां थाना प्रभारी ओपी चोंगड़े, धारकुण्डी थाना प्रभारी विक्रम आदर्श समेत अन्य अफसरों को लगाया गया है। इसी टीम के सदस्य दमोह की जेल में बंद अपराधियों से पूछताछ करने गए थे लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिल सके। अब जबलपुर और सिहोरा की जेल में बंद अपराधियों से जानकारी जुटाने टीमें भेजी जा रही हैं।
नहीं मिला सीसीटीवी फुटेज
गैबी नाथ धाम बिरसिंहपुर में मंदिर न्यास की दुकान में एक्सिस बैंक के एटीएम में ब्लास्ट करते हुए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 2.47 से 3 बजे के बीच यह वारदात होने के बाद से ही पुलिस अधिकारी सक्रिय हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि एटीएम की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हितैची कंपनी अब तक एटीएम बूथ में लगे कैमरों का फुटेज भी उपलब्ध नहीं करा सकी है।
कंपनी में कितने कर्मचारी
पुलिस इस बात की जानकारी भी जुटा रही है कि एटीएम में कैश डालने और यहां की सुरक्षा के लिए कितने कर्मचारी छह मीने में कंपनी ने रखे हैं। उनमें से कितने छोड़ चुके और किस का मूवमेंट कब कहां था। लेकिन जिम्मेदा कंपनी का मुख्यालय मुंबई में हाने के कारण आवश्यक जानारी भी समय से नहीं मिल पाने के कारण जांच कार्रवाही में दिक्क्त आ रही है।

वर्जन
सिवनी एसपी से लगातार संपर्क में बने हुए हैं। ताकि अपराधियों की सही जानकारी मिल सके।
- धर्मवीर सिंह, एसपी